18 हज़ार एमआरपी वाला रियलमी फोन मिल रहा है Rs 12,999 में, रियलमी डेज़ का हुआ आगाज

Digit Hindi द्वारा | पब्लिश किया गया 05 Jan 2021 14:30 IST
HIGHLIGHTS
  • Rs 12,999 में मिल रहा है Realme 6

  • फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई रियलमी डेज़ सेल

  • 5 से 9 जनवरी तक चलेगी रियलमी डेज़ सेल

18 हज़ार एमआरपी वाला रियलमी फोन मिल रहा है Rs 12,999 में, रियलमी डेज़ का हुआ आगाज
रियलमी के ये फोंस भारी बैटरी, सस्ती कीमत और छह कैमरा तक की खासियत के साथ आते हैं।

फ्लिपकार्ट पर रियलमी डेज़ का आगाज हो गया है और सेल 5 जनवरी से शुरू होकर 9 जनवरी तक चलने वाली है। 2021 की शुरुआत में रियलमी की यह सेल कई बढ़िया ऑफर के साथ आई है। सेल के दौरान रियलमी के कई फोंस पर धांसू डिस्काउंट मिल रहा है। ये फोंस भारी बैटरी, सस्ती कीमत और छह कैमरा तक की खासियत के साथ आते हैं। चलिए जानते हैं सेल में मिल रहे बेस्ट ऑफर्स के बारे में...

Realme 6

MRP: Rs 17,999

Deal Price: Rs 12,999

Realme Narzo 10 को Realme X Master Edition जैसा नया टेक्सचर बैक दिया गया है। फोन दो रंगों में आया है और इसे आप ग्रीन तथा व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं। डिवाइस को पॉलीकार्बोनेट केस के साथ उतारा गया है। फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसे वॉटरड्रॉप नौच के साथ लाया गया है, तथा इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिवाइस को गोरीला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Realme C11

MRP: Rs 8,999

Deal Price: Rs 6,999

Realme C11 स्मार्टफोन में Realme UI के साथ एंड्राइड 10 की सपोर्ट मिल रही है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.5-इंच की स्क्रीन HD+ भी मिलने वाली है, यह एक मिनी ड्राप डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन यानी Realme C11 एक ड्यूल नैनो सिम के साथ चलने वाला स्मार्टफोन है। हालांकि इसमें आपको Octa-core MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मिल रहा है, जो आपको 2GB की LPDDR4X रैम के साथ मिल रहा है। 

Realme C12

MRP: Rs 10,999

Deal Price: Rs 8,499

Realme C12 मोबाइल फोन को एक 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा आपको बता देते है कि इसमें आपको एक वाटरड्राप नौच भी मिल रहा है, इस मोबाइल फ़ोन में आपको 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो मिल रहा है। फोन में आपको गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि Realme C12 मोबाइल फोन में आपको एक MediaTek Helio G35 चिपसेट मिल रहा है, यह एक Octa-core CPU है, इसके अलावा इसमें आपको 3GB की रैम के साथ 32GB की स्टोरेज भी मिल रही है, फोन की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं।

Realme 6 Pro

MRP: Rs 17,999

Deal Price: Rs 15,999

Realme 6 Pro में 6.6" FHD+ डिस्प्ले मिलती है। डिवाइस को कोर्निंग गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। रियलमी 6 सीरीज़ को 90Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले के साथ लाया गया है। दोनों फोंस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया गया है। प्रो वैरिएंट के फ्रंट और बैक पर कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Realme Narzo 20 Pro

MRP: Rs 16,999

Deal Price: Rs 13,999

Realme Narzo 20 Pro में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और यह 90Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन का मेजरमेंट 9.4mm है और इसका वज़न 191 ग्राम है। Narzo 20 Pro मीडियाटेक हीलियो G95 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन रियलमी UI पर काम करता है। यूजर्स फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।

Realme 6 Pro 64GB 6GB रैम Key Specs, Price and Launch Date

Price:
Release Date: 05 Mar 2020
Variant: 64 GB/6 GB RAM , 128 GB/8 GB RAM
Market Status: Launched

Key Specs

  • Screen Size Screen Size
    6.4" (1080 x 2340)
  • Camera Camera
    64 + 12 + 8 + 2 | 16 + 8 MP
  • Memory Memory
    64 GB/8 GB
  • Battery Battery
    4300 mAh
Digit Hindi
Digit Hindi

Email Email Digit Hindi

Follow Us Facebook Logo Facebook Logo

About Me: Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi Read More

WEB TITLE

Realme Days begins with heavy discount on realme phones

Advertisements

ट्रेंडिंग टेक न्यूज़

Advertisements

लेटेस्ट लेख सारे पोस्ट देखें

Advertisements

VISUAL STORY सारे पोस्ट देखें