realme 9 Pro और realme 9 Pro+ स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत की जानकारी

realme 9 Pro और realme 9 Pro+ स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत की जानकारी
HIGHLIGHTS

realme 9 Pro और realme 9 Pro+ को 16 फरवरी को किया जाएगा लॉन्च

भारत में पहले ही लॉन्च हो गया है realme 9i

319 यूरो (करीब रुपये) के करीब हो सकती है Realme 9 Pro की कीमत

Realme 9 Pro सीरीज के तहत नए स्मार्टफोंस 16 फरवरी को यूरोप और भारत में लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी ने कुछ समय पहले Realme 9i को भारत और वियतनाम में लॉन्च किया था। अब कंपनी दो नए फोंस Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टिप्स्टर सुधांशू अंभोर के ट्वीट के जरिये आगामी Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+के वेरिएंट, कलर ऑप्शन और कीमत की जानकारी सामने आई है।

यह भी पढ़ें: पूरा पैसा हो जाएगा वसूल, अपने धमाका बेनेफिट्स के साथ इन प्लांस ने सबको धो डाला

Realme 9 Pro

Realme 9 Pro दो वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज व 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। यूरोप में दोनों फोंस की कीमत क्रमश: 319 यूरो (करीब रुपये) और 349 यूरो (करीब रुपये) हो सकती है। इटली में स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 10 यूरो (करीब 850 रुपये) महंगा होगा। रियलमी 9 प्रो को तीन रंगों मिडनाइट ब्लैक, सनराइज़ ब्लू और अरोरा ग्रीन कलर में पेश किया जाएगा।

realme 9 pro

यह भी पढ़ें: MX प्लेयर पर देखना चाह रहे हैं कुछ बढ़िया कंटेन्ट तो ज़रूर देखें ये वेब सीरीज़

Realme 9 Pro+

Realme 9 Pro+ के यूरोपीय वेरिएंट की बात करें तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 379 यूरो (करीब रुपये) में पेश किया जाएगा। यूरोप में डिवाइस का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी आ सकता है। रियलमी का यह फोन मिडनाइट ब्लैक, सनराइज़ ब्लू और अरोरा ग्रीन कलर में आएगा।

Realme 9i

ड्यूल सिम वाला Realme 9i एंडरोइड 11 (Android 11) के साथ Realme UI 2.0 पर काम करता है। डिवाइस में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20.1:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले का टच सैंपल रेट 180Hz है और इसे ड्रैगन ट्रेल  प्रो ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले OnePlus Nord CE 2 5G के कलर ऑप्शन हुए लीक, जानें डीटेल में

स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित है और इसे एड्रेनो 610 GPU व 6GB LPDDR4X रैम के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को 5GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। Realme 9i में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का सैमसंग सेन्सर, 2MP पोर्ट्रेट शूटर और 2MP मैक्रो सेन्सर शामिल है। फोन के फ्रंट पर 16MP का Sony IMX471 सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo