बेहद सस्ते Realme 8 5G का सबसे सस्ता मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत जानकारी होगी हैरानी, पहली सेल है 18 मई को

बेहद सस्ते Realme 8 5G का सबसे सस्ता मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत जानकारी होगी हैरानी, पहली सेल है 18 मई को
HIGHLIGHTS

Realme 8 5G मोबाइल फोन को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया था

अब Realme 8 5G के एक बेहद ही सस्ते मॉडल को मार्किट में लाया गया है

Realme 8 5G के 64GB मॉडल को मात्र Rs 13,999 में ही लिया जा सकता है, फोन की पहली सेल 18 मई को है

अगर आप एक सबसे सस्ते 5G फोन की तलाश में हैं, तो Realme 8 5G को भारत में एक नया वेरिएंट मिला है। यह वेरिएंट Realme के हाल ही में लॉन्च हुए फोन को सबसे किफायती 5G फोन बनाता है। Realme ने Realme 8 5G का 64GB स्टोरेज वर्जन पेश किया है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है – जो पिछले बेस प्राइमेंट कॉस्ट की तुलना में 1,000 रुपये कम है। 

Realme 8 5G पिछले महीने Realme 8 के 5G संस्करण के रूप में भारत आया था। लेकिन यह सिर्फ 5G से काफी अधिक था। न केवल Realme 8 5G अगली पीढ़ी की कनेक्टिविटी लाता है, इसमें एक 90Hz डिस्प्ले भी है जो 60Hz स्क्रीन को नियमित Realme 8 पर देखने से बेहतर है। फोन डिजाइन के मामले में भी काफी अलग है। Realme 8 पर आकर्षक और फिनिश के बजाय, Realme 8 5G दो रंगों में एक सूक्ष्म फिनिश लाता है; इस फोन में आपको सुपरसोनिक ब्लैक और सुपरसोनिक ब्लू रंगों में लिया जा सकता है।

Realme 8 5G 64GB का प्राइस 

Realme 8 5G मोबाइल फोन के 64GB मॉडल को मात्र Rs 13,999 में लिया जा सकता है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन को आप Realme online Store और Flipkart से ले सकते हैं। हालाँकि इस मोबाइल फोन की पहली सेल 18 मई को होने वाली है। अब यहाँ आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन पर आपको Mobikwik से पेमेंट करने पर 10 फीसदी यानी Rs 200 तक का कैशबैक मिल सकता है। हालाँकि जिनके पास फ्रीचार्ज का अकाउंट है, उन्हें पेमेंट करने पर Rs 75 का कैशबैक मिल सकता है। 

Realme 8 5G के टॉप स्पेक्स

Realme 8 5G में 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 प्रतिशत है और ब्राइटनेस 600निट्स है। डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आई है और इसके टॉप पर पंच-होल दिया गया है जिसमें एक सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 5G SoC द्वारा संचालित है जो 7nm प्रोसेस पर बनाया गया है।

चिपसेट को Mali-G57 MC2 GPU का साथ दिया गया है। Realme 8 5G एंडरोइड 11 OS पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है। रियलमी के इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जर भी मिल रहा है।

Realme 8 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जो PDAF के साथ आता है। दूसरा कैमरा 2MP का मैक्रो सेन्सर और तीसरा 2MP मोनोक्रोम सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सोनी IMX471 सेन्सर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लुटूथ 5.0, GPS और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo