अगले महीने भारत में धमाल मचाने आ रही Realme 11 Pro सीरीज, फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी सेल

अगले महीने भारत में धमाल मचाने आ रही Realme 11 Pro सीरीज, फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी सेल
HIGHLIGHTS

Realmi अपनी 11 Pro सीरीज को अगले महीने भारत में लॉन्च करने वाला है

फोंस की लॉन्च डेट अभी पता नहीं चली है लेकिन कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर उपलब्धता की पुष्टि कर दी है

Realme 11 Pro की कीमत 25 हजार के अंदर और 11 Pro+ की कीमत 30 हजार के अंदर होने की उम्मीद है

Realme 11 Pro सीरीज अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाली है। लॉन्च डेट का खुलासा होना अभी बाकी है लेकिन कंपनी ने यह पुष्टि कर दी है कि स्मार्टफोंस को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। Realme ने इस सीरीज को इसी महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया था और इसमें तीन फोंस Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ शामिल हैं। 

Realme 11

Realme 11 Pro सीरीज फ्लिपकार्ट पर होगी उपलब्ध 

Realme 11 Pro सीरीज की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव है। इससे यह पुष्टि हुई है कि स्मार्टफोंस इसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। हालांकि, यहाँ वनीला Realme 11 का जिक्र नहीं किया गया है इसलिए ऐसा लगता है कि केवल Pro वेरिएंट्स को भारत में लॉन्च किया जाएगा। 

Realme 11 Pro सीरीज स्पेसिफिकेशन्स 

Realme 11 Pro और 11 Pro+ दोनों ही 6.7-इंच FHD+ AMOLED के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करते हैं। 11 प्रो सीरीज मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस है। 

Realme 11 Pro+ में पीछे की तरफ 200MP + 8MP + 2MP कैमरा सेटअप है। वहीं Pro मॉडल में 108MP + 2MP ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है। दोनों फोंस 5,000mAh बैटरी से लैस हैं जिनमें 11 Pro 67W फास्ट चार्जिंग और 11 Pro+ 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

Realme 11

Realme 11 Pro सीरीज की भारतीय कीमत (अनुमानित)

भारत में Realme 11 Pro की कीमत Rs 22,000 और Rs 23,000 के बीच होने की उम्मीद है। Realme 11 Pro+ की बात करें तो इसकी कीमत Rs 28,000 और Rs 29,000 के बीच रखी जा सकती है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo