Realme 1 में जहाँ पहले से ही कंपनी ने ColorOS 5.2 स्टेबल अपडेट लाने की पुष्टि कर दी थी वही रियलमी मोबाइल्स के सीईओ Madhav Sheth ने एक बार फिर पुष्टि कर दी है कि 29 नवंबर से Realme 1 में ColorOS 5.2 स्टेबल अपडेट रोलआउट हो जाएगा।
रियलमी मोबाइल्स की तरफ से पहले ही यह जानकारी दी जा चुकी थी कि Realme 1 में ColorOS 5.2 स्टेबल अपडेट नवंबर में जारी किया जाएगा। अब वह समय आ चुका है। दरअसल रियलमी मोबाइल्स के सीईओ, Madhav Sheth ने हाल ही में ट्विटर हैंडल के ज़रिए इस बात की पुष्टि की है कि रियलमी 1 के लिए स्टेबल ColorOS 5.2 अपडेट का रोलआउट 29 नवंबर से शुरू हो जाएगा। इसमें वो सभी बदलाव भी शामिल होगें जो बीटा वर्जन का हिस्सा हैं।
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
Rm1 stable version of color os 5.2 will be released on 29th Nov as apart from other updates here’s what we will change in the beta version released.
बताया जा रहा है की यह स्टेबल वर्जन कई और बदलाव के साथ रिलीज़ होगा। आपको बता दें कि कंपनी का Realme 2 Pro ही एक ऐसा स्मार्टफोन है जो ColorOS 5.2 पर चलता है। आगे आपको बता दें कि ये सॉफ्टवेयर अपडेट ओटीए के जरिए रोल आउट होगा। कंपनी के सीईओ की ओर से जारी किए गए चेंजलॉग के मुताबिक ColorOS 5.2 का यह स्टेबल वर्जन पीले रंग के बार ब्लिंकिंग स्टेटस और कई मोड में चल रहे नोटिफिकेशन को खत्म करेगा। इसके साथ ही इस अपडेट से फ्रंट कैमरा की बोकेह क्वालिटी भी ऑप्टिमाइज होगी।
इस अपडेट के साथ यूज़र्स को कई और भी फीचर्स मिलेंगे। इनमें सिंगल-स्वाइप नोटिफिकेशन को हटाना, स्टेटस बार में हेडसेट आइकन लाना और डेवेलपर ऑप्शन फ्लैशिंग की समस्या को ठीक करना शामिल है। स्मार्ट बार इस अपडेट के खास फीचर्स में से एक है। ये फीचर मल्टीटास्किंग के लिए है। इस फीचर की मदद से यूजर कई ऐप के बीच स्विच करने, फाइलों को ट्रांसफर करने, मैसेज का जवाब देने या वीडियो देखते या गेम खेलते हुए स्क्रीनशॉट लेने का काम आसानी से कर सकते हैं।
इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि शाओमी के सब-ब्रांड रियलमी 1 को जल्द ही एंड्रॉइड पाई अपडेट भी मिलेगा। 2019 में यूज़र बूटलोडर को अनलॉक कर सकेंगे।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile