इस स्मार्टफ़ोन में कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3G रैम दी गई है. यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी Qiku ने भारतीय मोबाइल बाज़ार में प्रवेश करने के साथ ही अपना नया स्मार्टफ़ोन Q Terra भारत में पेश किया है. Qiku कंपनी मोबाइल निर्माता कूलपैड और चीन की इंटरनेट कंपनी Qihoo 360 ने मिलकर बनाई है. यह नया स्मार्टफ़ोन गैजेट्स 360 के जरिए Rs. 19,999 की कीमत में इनवाइट के जरिए मिलेगा, वहीँ बिना इनवाइट के भी यह स्मार्टफ़ोन ख़रीदा जा सकता है. लेकिन फिर आपको इसकी लिए Rs. 21,999 की कीमत देनी होगी. इसके साथ ही कंपनी ने उम्मीद जताई है कि वह भारत में 200 सर्विस सेंटर के जरिए सेल्स सपोर्ट देगी.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
अगर Qiku Q Terra स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है. इस स्मार्टफ़ोन में कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3G रैम दी गई है. यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस स्मार्टफ़ोन में मेटल यूनिबॉडी दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन में पीछे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है.
इसमें ड्यूल सिम, 4G LTE, ब्लूटूथ 4.1 मौजूद है. इसमें 3700mAh की बैटरी दी गई है, जो की फ़ास्ट चार्ज होती है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है.