Poco 67W फास्ट चार्जिंग, 64MP ट्रिपल कैमरा और इस दमदार प्रॉसेसर के साथ लॉन्च करेगा आज नया फोन

Poco 67W फास्ट चार्जिंग, 64MP ट्रिपल कैमरा और इस दमदार प्रॉसेसर के साथ लॉन्च करेगा आज नया फोन
HIGHLIGHTS

POCO X3 GT आज होगा लॉन्च

67W फास्ट चार्जिंग और 64MP ट्रिपल रियर कैमरा से लैस होगा POCO X3 GT

जानें क्या होगी POCO X3 GT की कीमत

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Poco आज ग्लोबली POCO X3 GT स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। X सीरीज़ का यह नया स्मार्टफोन 67W फास्ट चार्जिंग, मीडियाटेक डिमेन्सिटी 1100 चिपसेट और 64MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लगभग Rs 27,000 की कीमत में आ सकता है। POCO X3 GT तीन रंगों ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में एंट्री लेगा। Poco X3 GT मलेशिया में आधिकारिक लॉन्च के बाद इंटरनेशनल मार्केट में आने वाला है।

फोन को 128/256GB UFS 3.1 स्टोरेज और 6/8GB ड्यूल-चैनल UFS 3.1 रैम के साथ पेश किया जाएगा। डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर, JBL-पॉवर्ड ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया जाएगा। POCO X3 GT में 6.6 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी जाएगी जो फुल HD+ रेजोल्यूशन ऑफर करेगी और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz व टच सैंपलिंग रेट 240Hz होगा।

स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी होने की भी उम्मीद जताई जा रही है, इसके अलावा फोन में आपको  Android 11 पर आधारित MIUI 12 कस सपोर्ट भी मिलने वाला है। कैमरा की चर्चा करें तो फोन में 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होने की उम्मीद है। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर हो सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए Poco X3 GT ड्यूल-बैंड Wi-Fi, 5G और 4G LTE, ब्लुटूथ, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिया जाएगा।  

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo