आज भारत में लॉन्च हो रहा है Poco M4 Pro 5G, कीमत होगी Rs 15000 से ऊपर

आज भारत में लॉन्च हो रहा है Poco M4 Pro 5G, कीमत होगी Rs 15000 से ऊपर
HIGHLIGHTS

दोपहर 12 बजे शुरू होगा Poco M4 Pro 5G का लॉन्च

Poco इंडिया के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

Rs 19,500 की शुरुआती कीमत में आ सकता है Poco M4 Pro 5G

Poco M4 Pro 5G आज भारत में लॉन्च (launch) होने के लिए तैयार है। M4 Pro 5G पिछले साल भारत में लॉन्च हुए M3 Pro 5G का अगला वर्जन है जो कंपनी का पहला 5G फोन था। पोको (Poco) 2022 की पहली छमाही तक अपने मौजूदा लाइनअप को बढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें: गोली की रफ्तार से फोन में चलेगा इंटरनेट, 5G का लॉन्च आ रहा करीब, देखें 4G और 5G के बीच का अंतर

Poco M4 Pro 5G की भारतीय कीमत (Poco M4 Pro 5G Price in India)

Poco M4 Pro 5G के यूरोप में कीमत को देख कर कहा जा सकता है कि भारत भी डिवाइस को Rs 19,500 की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। यूरोप में डिवाइस को दो वेरिएंट में पेश किया गया था इसलिए कहा जा सकता है कि भारत में भी डिवाइस को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। पोको इंडिया के कंट्री डायरेक्टर अनुज शर्मा ने India Today Tech को बताया, कि M4 Pro 5G की कीमत $200 से ऊपर होगी जो कि लगभग Rs 15,000 बैठती है।

Poco M4 Pro 5G के स्पेक्स (Poco M4 Pro 5G Specs)

फोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। इसके अलावा, फोन में LPDDR4x रैम दी गई है जो UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा और इसे 5000mAh की बैटरी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Gerena Free Fire इंडिया में हुआ बैन? देखें क्या है इसके पीछे का कारण, ये ऐप्स भी लिस्ट में

कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलने वाला है, इतना ही नहीं, फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलने वलय है। इतना ही नहीं फोन में आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है। इस फोन में आपको एक 6.6-इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले भी मिलने वाली है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। स्क्रीन पर गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी होने वाला है। 

यह भी पढ़ें: ये देख लो BSNL का सबसे Affordable Plan, 200GB डेटा मिलता है हाई स्पीड में

POCO M4 Pro 5G को पहले से ही Flipkart पर देखा जा चुका है, यानि इस फोन को यहीं पर सेल के लिए भी लाया जाने वाला है। इस फोन को Yellow, Black और Blue रंगों में लॉन्च किया जाने वाला है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo