Poco C85 5G भारत में लॉन्च, फीचर्स एकदम तगड़े, आधे घंटे में होता है 50% चार्ज, बेहद सस्ती है कीमत
Poco ने भारतीय बाज़ार में अपनी C-सीरीज का एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Poco C85 5G लॉन्च कर दिया है. यह बजट-फ्रेंडली डिवाइस 15000 रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है. इसमें 6.9-इंच की बड़ी डिस्प्ले, 6000mAh की बैटरी, बढ़िया कैमरा और बहुत से शानदार फीचर्स मिलते हैं, इतना ही नहीं, फोन में रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है और इसमें पूरे 4 साल तक के अपडेट मिलने वाले हैं. इस तरह Poco C85 बजट सेगमेंट में एक ऑल-राउंडर 5G स्मार्टफोन बनकर सामने आता है। आइए इसके सभी स्पेक्स, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में जानते हैं.
SurveyPoco C85 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल है. यह एक फ्लैट डिस्प्ले है जिसमें 120Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है. ब्राइटनेस की बात करें तो यह 660 निट्स की टिपिकल और 810 निट्स HBM ब्राइटनेस के साथ बेहतर आउटडोर विज़िबिलिटी देने में सक्षम है. इसके साथ Wet Touch 2.0 सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे गीले हाथों से भी फोन को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.
परफॉर्मेंस के लिए POCO C85 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6nm प्रोसेस पर आधारित है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 MC2 GPU मिलता है. फोन LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है और इसे 4GB, 6GB और 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा सेगमेंट में POCO C85 में 50MP का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे फोन 30 मिनट से कम समय में 50% तक चार्ज हो सकता है. खास बात यह है कि इसमें 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.
सॉफ्टवेयर की बात करें तो POCO C85 एंड्रॉयड 15 पर आधारित HyperOS 2.2 के साथ भारत में लॉन्च हुआ है. कंपनी की ओर से इस फोन के लिए 2 साल के एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. फोन को IP64 रेटिंग मिली है, जो इसे धूल और पानी के हल्के छींटों से सुरक्षित बनाती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.4 और 3.5mm ईयरफोन जैक के साथ FM रेडियो का सपोर्ट दिया गया है.
Poco C85 की कीमत और उपलब्धता
अब जहां तक कीमत की बात है, तो इसे 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लाया गया है. हालांकि, फर्स्ट सेल के दौरान कंपनी कुछ चुनिंदा बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के जरिये इस पर 1000 रुपये की छूट देने वाली है, जिसके बाद यह फोन केवल 10,999 रुपये में आपका हो सकता है. Poco C85 की पहली सेल 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. ग्राहक इस हैंडसेट को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 36 हजार वाला फोन 20 हजार से कम में ले जाएं घर, धड़ाम हुआ Motorola के वॉटरप्रूफ फोन का दाम, देखें फुल डील
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile