पैनासोनिक ने स्मार्टफोन ‘पी-90’ लॉन्च किया

HIGHLIGHTS

पैनासोनिक इंडिया ने अपने स्मार्टफोन की अपनी नवाचारी 'पी' सीरीज का विस्तार करते हुए बुधवार को 'पी-90' लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन की कीमत महज 5,599 रुपये है।

पैनासोनिक ने स्मार्टफोन ‘पी-90’ लॉन्च किया

Panasonic launches P-90 smartphone: पैनासोनिक इंडिया ने अपने स्मार्टफोन की अपनी नवाचारी 'पी' सीरीज का विस्तार करते हुए बुधवार को 'पी-90' लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन की कीमत महज 5,599 रुपये है। पैनासोनिक के इस नये स्मार्टफोन में 2.5 डी कव्र्ड स्क्रीन और पांच इंज का हाई डेफिनिशन (एचडी) आईपीएस डिस्प्ले है, जो बेहतर व्यू प्रदान करता है। इसमें कोर्निग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है, जो फोन को क्षतिग्रस्त व स्क्रैच से बचाता है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह डुअल सिम और 4जी वोल्ट का डिवाइस है, जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ पांच मेगापिक्सल का एएफ पिछला कैमरा और पांच मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें एक जीबी का रैम और 16 जीबी का इंटरनल मेमोरी है, जिसे बढ़ाकर 128 जीबी किया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। स्मार्टफोन 'पी-90' में एन्ड्रॉयड नौगट 7.0 ओएस है, जो मल्टीटास्किंग में सहयोग करता है। पैनासोनिक का यह डिवाइस नीले, काले और सुनहरे रंगों में सभी रिटेल स्टोर में उपलब्ध है।

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo