पैनासोनिक एलुगा रे 700 को मिला ‘फेस अनलॉक’ फीचर

पैनासोनिक एलुगा रे 700 को मिला ‘फेस अनलॉक’ फीचर
HIGHLIGHTS

जापान की इलेक्ट्रॉनिक दिग्गज पैनासोनिक ने बुधवार को अपने एलुगा रे 700 स्मार्टफोन के लिए भारत में आधिकारिक रूप से 'फेस अनलॉक' फीचर जारी किया।

जापान की इलेक्ट्रॉनिक दिग्गज पैनासोनिक ने बुधवार को अपने एलुगा रे 700 स्मार्टफोन के लिए भारत में आधिकारिक रूप से 'फेस अनलॉक' फीचर जारी किया। इस डिवाइस को पिछले साल सितंबर में 9,999 रुपये में लांच किया गया था। इसमें 13 मेगापिक्सल का सोनी का आईएमएक्स पिछला कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अगला कैमरा फ्लैश के साथ है। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी लगी है।

पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी डिवीजन) पंकज राणा ने बताया, "इस फीचर का प्रतिक्रिया समय काफी त्वरित है और इसकी सटीकता दर पिन या फिंगरप्रिंट सेंसर की तुलना में 95 फीसदी से अधिक है।"

कंपनी ने कहा कि हालांकि फेशियल रिकग्निशन फीचर अनिवार्य नहीं बनाया गया है और यूजर्स अपनी सुविधा से फिंगरप्रिंट सेंसर या अन्य पारंपरिक तरीकों से डिवाइस को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं।

यूजर्स अपने हैंडसेट में नवीनतम अपडेट इंस्टाल कर इस फीचर को प्राप्त कर सकते हैं।

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo