Xiaomi Redmi Note 6 Pro ने भारत की पहली सेल में मचाया धमाल

HIGHLIGHTS

हाल ही में लॉन्च हुए शाओमी के Redmi Note 6 Pro की शुरुआत भारतीय मार्किट में काफी अच्छी रही। Black Friday Sale के दौरान 6 लाख से भी ज़्यादा Redmi Note 6 Pro स्मार्टफोन की सेल हुई है। इसकी कीमत 13,999 रुपए है जिसे कई ऑफर्स के साथ सेल में रखा गया था।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro ने भारत की पहली सेल में मचाया धमाल

शाओमी के नए लॉन्च Redmi Note 6 Pro ने अपनी पहली ही सेल में बाज़ी मार ली है। फ्लिपकार्ट पर आयोजित की गयी Black Friday Sale में इस स्मार्टफोन की 6 लाख से भी ज़्यादा यूनिट्स बिकी हैं। इस स्मार्टफोन की यूँ तो लॉन्च कीमत 13,999 रुपए है लेकिन कंपनी ने इसे 1,000 रुपए सस्ते में सेल पर उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने इस सेल के दौरान कई ऑफर्स और डिस्काउंट निकाले।  HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर खरीदारों को 500 रुपए तक का डिस्काउंट भी दिया गया। यह सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के साथ ही मी डॉट कॉम पर भी आयोजित हुई थी।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और शाओमी ग्लोबल के वाईस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने ट्वीट पर अपने यूज़र्स को सम्बोधित करते हुए बताया, ''Mi फैंस!  हमारे पास 'Quad Camera all-rounder' की पहली सेल में के 6 लाख से ज़्यादा यूनिट हैं। यह फोन चंद मिनटों में @Flipkart और http://Mi.com पर आउट ऑफ स्टॉक हो गया।'' आपको बता दें कि Xiaomi ने अपने Redmi Note 6 Pro के दो वैरिएंट्स भारतीय मार्केट में उतारे हैं। रेडमी नोट 6 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Redmi Note 6 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन पैनल का इस्तेमाल किया गया है। 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ इसमें 86% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। स्मार्टफोन में 14एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है।

ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। कैमरा सेट-अप की बात करें तो Xiaomi Redmi Note 6 Pro के बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है। इस डिवाइस के रियर कैमरे ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस, 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स और एआई पोर्ट्रेट 2.0 के साथ आते हैं। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर भी दो कैमरे दिए गए हैं जिसमें प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।

कनेक्टिविटी फीचर में यूज़र्स को 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिल रहा है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, आईआर ब्लास्टर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन की बैटरी 4000 एमएएच की है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo