आज भारत में लॉन्च होगा Oppo R17 Pro, ऐसे देखें इवेंट का लाइव स्ट्रीम
चीन में पहले ही CNY 3,999 की कीमत में लॉन्च हो चुका Oppo R17 Pro अब भारत में भी लॉन्च होने जा रहा है। ओप्पो का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन कई नए फीचर्स और लॉन्च ऑफर्स के साथ आ सकता है।
ओप्पो का लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo R17 Pro आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है। यह लॉन्च इवेंट मुंबई में शाम 7 बजे होगा। इसके लिए चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने मीडिया इन्वाइट्स भी भेज दिया है। लॉन्च में केवल Oppo R17 Pro के लॉन्च होने की खबर है। Oppo R17 को भारत में नहीं लॉन्च किया जा रहा है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन Oppo R17 Pro भारत का ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा जो Oppo के Super VOOC फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इस फ़ोन में 8GB RAM, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉटर ड्रॉप नॉच होने की उम्मीद है।
Survey#OPPOR17Pro with #SuperVOOC Flash Charge Technology is finally here to make a mark. Launching today at 8 PM.
Pre-order – https://t.co/DjAfXPCYPn pic.twitter.com/bWnjQ10HLJ— OPPO Mobile India (@oppomobileindia) December 3, 2018
अगर इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो चीन में हुए लॉन्च के दौरान 6GB RAM/ 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए इसकी कीमत CNY 3,999 यानी लगभग 40,800 रुपए थी और 8GB RAM/ 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए इसकी कीमत CNY 4,299यानी लगभग 43,900 रुपए है।
ऐसे देख सकते हैं Oppo R17 Pro के लॉन्च इवेंट का लाइव स्ट्रीम
Oppo R17 Pro के लॉन्च का लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यूज़र्स कंपनी के Facebook और Twitter पर शाम 7 IST सभी जानकारी ले सकते हैं।
ये हैं Oppo R17 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo R17 Pro में यूज़र्स को 6.4-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 2340×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है। इसके साथ ही आपको इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो और एक वाटर ड्राप नॉच भी मिलता है। डिस्प्ले को गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है।
ग्रेडिएंट डिजाईन बैक के साथ Oppo R17 Pro मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 710 प्रोसेसर मिल रहा है। इसे 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ लिया जा सकता है। यह एंड्राइड 8.1 Oreo पर चलता है। मोबाइल फोन में आपको एक TOF 3D सेंसिंग टेक्नोलॉजी भी मिल रही है। Oppo R17 Pro मोबाइल फोन में एक 3D फेशियल रिकग्निशन मिल रहा है।
डिवाइस के फ्रंट कैमरा में आपको एक 12MP का रियर कैमरा मिल रहा है। इसके साथ ही एक 20MP का सेकेंडरी कैमरा भी है जो आपको पोर्ट्रेट शॉट लेने में मदद करता है। Oppo R17 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 3,700mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, यह बैटरी SuperVOOC फ़्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile