जल्द आ रहा Oppo का 7000mAh बैटरी वाला फोन, हो गया डिज़ाइन और खास फीचर्स का खुलासा, इस दिन है लॉन्च

HIGHLIGHTS

Oppo K13 Turbo और Turbo Pro चीन में 21 जुलाई को लॉन्च होंगे।

दोनों फोन में RGB लाइट्स, एक्टिव कूलिंग फैन और 7000mAh बैटरी दी गई है।

Turbo में Dimensity 8450 और Pro वेरिएंट में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट होगा।

जल्द आ रहा Oppo का 7000mAh बैटरी वाला फोन, हो गया डिज़ाइन और खास फीचर्स का खुलासा, इस दिन है लॉन्च

Oppo अपनी नई K सीरीज़ के दो स्मार्टफोन: Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी पिछले कुछ समय से इन डिवाइसेज़ को लेकर टीज़र जारी कर रही थी और अब आखिरकार लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है। Oppo K13 Turbo सीरीज़ को चीन में 21 जुलाई 2025 को पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही ब्रांड ने इन फोन्स के डिज़ाइन, कलर वेरिएंट्स और कुछ खास फीचर्स को टीज़ करके यूज़र्स के बीच काफी उत्सुकता बढ़ा दी है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Oppo K13 Turbo सीरीज़: लॉन्च डेट और डिजाइन

Oppo ने अपने Weibo पोस्ट के ज़रिए यह पुष्टि की है कि K13 Turbo और K13 Turbo Pro स्मार्टफोन्स 21 जुलाई को चीन में लॉन्च होंगे। दोनों डिवाइसेज़ में एक जैसा डिजाइन देखने को मिलेगा, जिसमें एक्टिव कूलिंग फैन और RGB लाइट्स बैक पैनल पर दिए गए हैं। यह फोन तीन रंगों: सिल्वर, ब्लैक और पर्पल में आएंगे।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 5 खरीदने का है प्लान? पहले जान लें ये 10 सबसे ज़रूरी बातें

Oppo K13 Turbo और Turbo Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo K13 Turbo सीरीज़ में 6.8 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रेज़ोल्यूशन 2800 x 1280 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz तक होगा। Oppo K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट होगा। वहीं, Oppo K13 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। दोनों मॉडल्स को 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें 50MP प्राइमरी लेंस के साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। दोनों स्मार्टफोन में 7000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी जो लंबे समय तक परफॉर्मेंस देने का दावा करती है।

क्या भारत में लॉन्च होंगे ये फोन्स?

हालांकि, डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन काफी आकर्षक हैं, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि Oppo K13 Turbo सीरीज़ केवल चीन तक सीमित रहेगी या इसे भारत समेत अन्य ग्लोबल मार्केट्स में भी पेश किया जाएगा। इसके लिए हमें 21 जुलाई को होने वाले आधिकारिक लॉन्च का इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F36 5G इंडिया में 19 जुलाई को होगा लॉन्च, देखें कैमरा, डिज़ाइन और प्राइस

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo