Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro भारत में लॉन्च, 7000mAh की पावरहाउस बैटरी के साथ हुई एंट्री, देखें प्राइस, फीचर्स
Oppo ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं.
इन दोनों हैंडसेट्स में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
इन मॉडलों को सबसे पहले जुलाई में चीन में पेश किया गया था.
Oppo ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro लॉन्च कर दिए हैं. इन दोनों हैंडसेट्स में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इनमें 7,000 sqmm का वीसी कूलिंग यूनिट, इनबिल्ट फैन और एयर डक्ट्स दिए गए हैं, जो एक्टिव कूलिंग देते हैं. कैमरे की बात करें तो दोनों फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. खास बात यह है कि ये स्मार्टफोन IPX6, IPX8 और IPX9 वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं. इन मॉडलों को सबसे पहले जुलाई में चीन में पेश किया गया था.
SurveyOppo K13 Turbo, Oppo K13 Turbo Pro की कीमत
Oppo K13 Turbo की भारत में शुरुआती कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 27,999 रुपए रखी गई है, जबकि 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपए है. यह फोन फर्स्ट पर्पल, नाइट व्हाइट और मिडनाइट मैवियर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा और इसकी सेल 18 अगस्त से शुरू होगी.
वहीं, Oppo K13 Turbo Pro की कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 37,999 रुपए और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 39,999 रुपए है. यह मिडनाइट मैवरिक, पर्पल फैंटम और सिल्वर नाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा और 15 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा.
Oppo K13 Turbo सीरीज के स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, ओप्पो इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदे जा सकेंगे. इन हैंडसेट्स पर 3000 रुपए का इंट्रोडक्ट्री डिस्काउंट दिया जाएगा, जिससे इनकी शुरुआती कीमतें क्रमश: 24,999 रुपए और 34,999 रुपए रह जाएंगी.
यह भी पढ़ें: Vivo V60 5G मोबाइल फोन के लॉन्च से पहले ही जान लें ये 8 कंफर्म डिटेल्स, प्राइस भी हुआ लीक
Oppo K13 Turbo Series के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
दोनों स्मार्टफोन में 6.80-इंच का 1.5K (1,280×2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट और 1,600 निट्स ग्लोबल ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है. Oppo K13 Turbo में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8450 चिपसेट दिया गया है, जबकि Pro वेरिएंट स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट से लैस है. दोनों में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है.
कैमरे की बात करें तो Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिलता है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. थर्मल मैनेजमेंट के लिए इन फोन्स में इनबिल्ट फैन, एयर डक्ट्स और 7,000 sqmm का वेपर कूलिंग चेंबर मौजूद है.
बैटरी की बात करें तो Oppo K13 Turbo और Pro दोनों में 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और बाईपास चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये फोन एंड्राइड 15 आधारित ColorOS 15.0.2 पर चलते हैं और इन्हें दो साल के मेजर OS अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे.
कनेक्टिविटी के लिए इनमें 5G, 4G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट दिया गया है. ये स्मार्टफोन IPX6, IPX8 और IPX9 वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं. सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile