Oppo Find X9 Series हो गई लॉन्च! मिलेगी 7500mAh की बड़ी बैटरी, 200MP कैमरा गेम चेंजर, जानें कीमत
Oppo Find X9 Series ने मंगलवार को बार्सिलोना में एक हार्डवेयर लॉन्च इवेंट के दौरान ग्लोबली अपनी जगह बना ली है. इस सीरीज में दो मॉडल्स हैं Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro. आपको याद दिला दें कि इन फोन्स को 16 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया गया था. अब ये ग्लोबल मार्केट में आ गए हैं, और जल्द ही भारत में भी लॉन्च होंगे. Oppo ने इस सीरीज में परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी, तीनों डिपार्टमेंट्स में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
Surveyपरफॉर्मेंस और बैटरी का बेजोड़ संगम
Find X9 और Find X9 Pro, दोनों ही स्मार्टफोन MediaTek के लेटेस्ट और सबसे पावरफुल 3nm Dimensity 9500 चिपसेट से लैस हैं. यह प्रोसेसर AI और गेमिंग के एक्सपीरियंस को एक नए लेवल पर ले जाने का वादा करता है. इसे 16GB तक की LPDDR5x RAM और 512GB की UFS 4.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
बैटरी के मामले में Oppo ने इस बार सबको पीछे छोड़ दिया है. Find X9 Pro मॉडल में 7,500mAh की बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जबकि स्टैंडर्ड Find X9 में भी 7,025mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. ये बैटरी आसानी से दो दिन तक चल सकती हैं. इन्हें चार्ज करने के लिए, दोनों फोन 80W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W AirVOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं.
कैमरा है असली ‘गेम-चेंजर’
इस सीरीज का असली हाईलाइट इसका Hasselblad-ट्यून्ड कैमरा है.
Oppo Find X9 Pro: इसमें ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है. मेन कैमरा 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-828 सेंसर है जो OIS के साथ आता है. इसके साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है. लेकिन असली स्टार है इसका 200-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा! यह 70mm फोकल लेंथ और OIS के साथ आता है, जो जूम फोटोग्राफी को एक नए स्तर पर ले जाएगा. सेल्फी के लिए भी इसमें 50-मेगापिक्सल का कैमरा है.
Oppo Find X9: बेस मॉडल भी कुछ कम नहीं है. इसमें 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-808 मेन कैमरा (OIS), 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा (OIS) है.
Find X9 Pro में 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जबकि Find X9 में 6.59-इंच की AMOLED डिस्प्ले है. दोनों ही 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस, और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करते हैं. ये फोन सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, बल्कि बेहद मजबूत भी हैं. इन्हें IP66, IP68, और IP69 की ट्रिपल रेटिंग मिली है, और ये SGS ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफाइड भी हैं. सॉफ्टवेयर की बात करें तो, ये Android 16 पर आधारित ColorOS 16 पर चलते हैं, और Oppo इन पर 5 साल के OS अपग्रेड और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा कर रहा है!
कीमत और उपलब्धता
ग्लोबल लॉन्च के साथ Oppo ने यूरोपियन कीमतों का भी ऐलान कर दिया है. Oppo Find X9 Pro (16GB+512GB) की कीमत EUR 1,299 (लगभग 1,34,000 रुपये) और Oppo Find X9 (12GB+512GB) की कीमत EUR 999 (लगभग 1,03,000 रुपये) रखी गई है. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Find X9 सीरीज आने वाले हफ्तों में भारत में भी लॉन्च की जाएगी, माना जा रहा है कि यह नवंबर में हो सकता है.
यह भी पढ़ें: The Family Man 3 की रिलीज डेट कन्फर्म, इस दिन होगी धमाकेदार वापसी, जयदीप अहलावत बनेंगे नए विलेन!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile