The Family Man 3 की रिलीज डेट कन्फर्म, इस दिन होगी धमाकेदार वापसी, जयदीप अहलावत बनेंगे नए विलेन!

The Family Man 3 की रिलीज डेट कन्फर्म, इस दिन होगी धमाकेदार वापसी, जयदीप अहलावत बनेंगे नए विलेन!

The Family Man Season 3 Release Date: The Family Man Season 3 की धमाकेदार वापसी कन्फर्म हो गई है. हम सबके फेवरेट, ‘मोस्ट वांटेड’ स्पाई श्रीकांत तिवारी वापस आ रहे हैं. फैंस का लंबा और बेसब्री भरा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. Amazon Prime Video ने आधिकारिक तौर पर ‘द फैमिली मैन 3’ (The Family Man 3) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अपना कैलेंडर मार्क कर लीजिए, क्योंकि मनोज बाजपेयी एक बार फिर अपनी फैमिली और देश को बचाने के इस डबल रोल में वापस आ रहे हैं. और इस बार, दुश्मन कोई छोटा-मोटा नहीं, बल्कि ‘पाताल लोक’ फेम जयदीप अहलावत हैं! यह सीजन अब तक का सबसे बड़ा और सबसे खतरनाक होने वाला है.

The Family Man Season 3 होगा खास

मनोज बाजपेयी एक बार फिर हमारे ‘क्विंटएसेंशियल’ नायक और अंडरकवर स्पाई, श्रीकांत तिवारी, के रूप में लौट रहे हैं. लेकिन क्रिएटर्स राज एंड डीके के मुताबिक, इस बार श्रीकांत की मुश्किलें आसमान छूने वाली हैं. राज एंड डीके ने कहा, “इस सीजन में, शिकारी खुद शिकार बन जाएगा, क्योंकि श्रीकांत को एक ऐसे खतरे का सामना करना पड़ेगा जैसा पहले कभी नहीं हुआ, ‘रुक्मा’ के रूप में जो न केवल उसे और उसके करियर को, बल्कि उसके परिवार को भी खतरे में डालता है.”

जी हां, इस सीजन के विलेन का नाम है ‘रुक्मा’, और यह किरदार कोई और नहीं बल्कि ‘पाताल लोक’ में हाथीराम चौधरी का दमदार रोल निभाने वाले जयदीप अहलावत निभा रहे हैं! जयदीप के अलावा, एक्ट्रेस निमरत कौर (मीरा) भी कास्ट में शामिल हुई हैं, जो श्रीकांत के लिए चुनौतियां और भी बढ़ा देंगी. श्रीकांत को इस बार न सिर्फ देश के दुश्मनों से, बल्कि देश के अंदर और बाहर के नए दुश्मनों से भी निपटना होगा.

कौन-कौन लौट रहा है TASC टीम में?

श्रीकांत इस लड़ाई में अकेले नहीं होंगे. उनका साथ देने के लिए उनकी पूरी TASC टीम और परिवार वापस आ रहा है. फैंस के चहेते JK तलपड़े (शारिब हाशमी), श्रीकांत की पत्नी सुचित्रा तिवारी (प्रियामणि), बेटी धृति (अश्लेषा ठाकुर), बेटा अथर्व (वेदांत सिन्हा), और जोया (श्रेया धनवंतरी) व सलोनी (गुल पनाग) भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में लौट रही हैं.

प्राइम वीडियो इंडिया के हेड ऑफ ओरिजिनल्स, निखिल मधोक, ने भी शो की तारीफ करते हुए कहा, “द फैमिली मैन ने लॉन्ग-फॉर्मेट स्टोरीटेलिंग को फिर से परिभाषित किया है, और यह रोजमर्रा की बातचीत और सांस्कृतिक चर्चा का हिस्सा बन गया है.” उन्होंने वादा किया कि आने वाला सीजन एक्शन और ह्यूमर के अपने सिग्नेचर ब्लेंड के साथ और भी थ्रिलिंग होगा. ‘द फैमिली मैन 3’ 21 नवंबर को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Jio का धमाका! 200 रुपये से कम में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, जान लीजिए कंपनी के सबसे सस्ते 5G प्लान

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo