डर, दर्द और सच्चाई की वापसी, The Kerala Story 2: Goes Beyond! इस दिन बड़े पर्दे पर देगी दस्तक, नोट कर लें डेट
बोल्ड सिनेमा के फैन्स के लिए एक बार फिर सिहरन भरा अनुभव आने वाला है। निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने अपनी बेहद चर्चित फिल्म The Kerala Story 2: Goes Beyond! का मोशन पोस्टर रिलीज़ कर दिया है, जिसने रिलीज़ होते ही दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। पोस्टर का हर एंगल डर, गुस्से और गहरे भावनात्मक तनाव से भरा हुआ नजर आता है, जो आने वाली कहानी की गंभीरता की झलक देता है।
Surveyइस दिन आएगा टीज़र
फिल्म का टीज़र 30 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा, जिससे थिएटर रिलीज़ से पहले दर्शकों का उत्साह और भी चरम पर पहुंचने की उम्मीद है। गौरतलब है कि द केरल स्टोरी के पहले पार्ट ने अपने साहसिक विषय और बिना किसी संकोच के प्रस्तुत की गई कहानी के कारण गहरी छाप छोड़ी थी। लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे संवेदनशील मुद्दों को केंद्र में रखकर बनाई गई इस फिल्म ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया था।
कैसी होगी ‘द केरल स्टोरी 2’
अब इसका सीक्वल पहले से कहीं ज्यादा आगे जाने का दावा करता है। मोशन पोस्टर में महिलाओं के चेहरों पर आंसू, आक्रोश और भय साफ दिखाई देता है, जो इस बात का संकेत है कि फिल्म इस बार और भी अंधेरे, दर्दनाक और कठोर सच से पर्दा उठाने वाली है। मेकर्स के अनुसार, द केरल स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड! किसी भी मुश्किल सच्चाई से बचने वाली नहीं है और समाज के उन पहलुओं को सामने लाएगी, जिन पर बात करना आसान नहीं होता।
फिल्म की टीम
फिल्म का निर्माण Sunshine Pictures के बैनर तले किया जा रहा है। निर्देशन की कमान राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कमाख्या नारायण सिंह ने संभाली है, जबकि कहानी और प्लॉट अमरनाथ झा और विपुल अमृतलाल शाह ने मिलकर लिखे हैं। फिल्म के को-डायरेक्टर आशीष ए. शाह हैं। संगीत की बात करें तो फिल्म का म्यूजिक मन्नन शाह ने तैयार किया है और गानों के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।
पहला भाग कैसा रहा
पहला भाग भारतीय सिनेमा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ था। न सिर्फ अपनी बेबाक कहानी के लिए, बल्कि आलोचनात्मक सराहना के चलते भी इस फिल्म ने पहचान बनाई। इसे दो कैटेगरीज़ में राष्ट्रीय पुरस्कार मिले थे और इसे एक ‘ब्लैक स्वान इवेंट’ के रूप में भी देखा गया।
सीक्वल के साथ विपुल अमृतलाल शाह एक बार फिर सीमाओं को आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं। यह फिल्म एक ऐसी कहानी पेश करने का वादा करती है, जो जितनी प्रभावशाली होगी, उतनी ही बेचैन करने वाली भी।
‘द केरल स्टोरी 2’ रिलीज़ डेट
द केरल स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड! 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। महीने के अंत में आने वाला टीज़र पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा पैदा कर चुका है, और दर्शकों की उम्मीदें अब अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: हर महीने रिकॉर्ड तोड़ रहा बिजली बिल? कहीं तेज तो नहीं चल रहा मीटर, घर बैठे ऐसे करें चेक
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile