48MP रियर कैमरा के साथ भारत में जल्द आएगा Oppo F11 Pro

HIGHLIGHTS

Oppo जल्द ही 48MP camera के साथ आने वाले F11 Pro को भारत में लॉन्च कर सकता है। इसके साथ ही कंपनी फ़ोन को Super Night Mode फीचर के साथ भी पेश कर सकती है।

48MP रियर कैमरा के साथ भारत में जल्द आएगा Oppo F11 Pro

खास बातें:

  • भारत में जल्द ही लॉन्च होगा Oppo F11 Pro
  • 48MP रियर कैमरा के साथ फ़ोन में होगा सुपर नाईट मोड
  • लीक तस्वीरों से पॉप-अप फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद

 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस साल केवल Xiaomi ही ऐसा फ़ोन मेकर नहीं है जिसने अपने फ़ोन में खास कैमरा को जगह दी है। Redmi Note 7 में 48MP रियर कैमरा ने भारतीय यूज़र्स के बीच काफी सुर्खियां बटोरीं हैं। Oppo भी इस समय कुछ ऐसा ही प्लान कर रहा है। कंपनी ने  इस बात की घोषणा की है कि Oppo F11 Pro को भारत में वह 48MP रियर कैमरा को बाकी फीचर्स के साथ लाएगी।

Oppo F11 Pro कंपनी का अपकमिंग मिडरेंज फ़ोन है और पिछली रिपोर्ट्स इस बात का दवा करतीं हैं कि भारत में यह फ़ोन मार्च तक उपलब्ध कराया जा सकता है। 48MP रियर कैमरा पहले एक तस्वीर इस फ़ोन की लीक हुई थी जिसमें पॉप-अप कैमरा भी नज़र आया था। कथित तौर पर यह फ़ोन चीन में लॉन्च होगा।

ओप्पो ने इस बात की भी घोषणा की है कि Oppo Super Night Mode फीचर से इस फ़ोन को लैस कराया जायेगा। नाईट मोड के साथ फ़ोन का AI Engine और Oppo द्वारा कहा जाने वाला “Ultra-clear Engine” के साथ Colour Engine भी आएगा। ओप्पो के मुताबिक फ़ोन AI-assisted stabilisation के साथ आ सकता है जो काफी हद तक Huawei के साथ Honor के AI स्टैबिलिज़ेशन जैसा हो सकता है।

वहीँ Weibo पर फ़ोन के बैक और फ्रंट लुक का खुलासा हुआ है जहाँ ड्यूल कैमरा का पता चला है। साथ ही फ़ोन इन डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट के साथ आ सकता है।  इसके साथ ही फ्रंट में बेज़ेल्स के साथ नौच हो सकता है।

Oppo F11 Pro स्पेक्स

अबतक के लीकेद स्पेक्स के मुताबिक Oppo F11 Pro में 6.5-inch AMOLED डिस्पली हो सकता है और यह पहला फ़ोन होगा जो MediaTek Helio P80 SoC से लैस हो सकता है जिसे अभी तक रिलीज़ नहीं किया गया है। फ़ोन में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज हो सकता है और साथ ही इसमें 4,500mAh बैटरी VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo