OPPO A54 हुआ भारत में महंगा, जानें अब कितनी रकम करनी होगी अदा

OPPO A54 हुआ भारत में महंगा, जानें अब कितनी रकम करनी होगी अदा
HIGHLIGHTS

OPPO A54 का दाम बढ़ा

ऑफलाइन व ऑनलाइन स्टोर्स पर भी फोन हुआ महंगा

OPPO A54 की शुरुआती कीमत अब हुई Rs 13,990

OPPO A54 को कुछ समय पहले ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने इसकी कीमत में आधिकारिक तौर पर इजाफा कर दिया है। स्मार्टफोन के तीनों स्टोरेज मॉडल की कीमत बढ़ाई गई है। स्मार्टफोन को कंपनी की वैबसाइट पर नए दाम के साथ लिस्टेड है। इसके अलावा, ऑफलाइन व ऑनलाइन स्टोर्स पर भी फोन को नए दाम में पेश किया जा रहा है।

OPPO A54 की नई कीमत

OPPO A54 के 4GB रैम+64GB स्टोरेज मॉडल को भारत में Rs 13,490 में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसकी कीमत बढ़ा कर Rs 13,990 कर दी है। वहीं बात करें फोन के 4GB रैम और 128GB वेरिएंट की तो इसे Rs 1000 की बढ़ोतरी के साथ Rs 15,490 में सेल किया जा रहा है। फोन का हाई एंड वेरिएंट भी महंगा हो गया है। अब 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको Rs 15,990 के बजाए Rs 16,490 अदा करने होंगे।

OPPO A54 के Specs

आपको बता देते है कि OPPO A54 मोबाइल फोन को एक 6.5-इंच की FHD+ डिस्लेथ  के साथ लॉन्च किया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन में आपको 5G सपोर्ट के साथ क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 480 प्रोसेसर मिल रहा है। हालाँकि इसमें आपको एड्रेनो 619 GPU भी मिल रहा है, फोन में आपको 4GB की रैम के साथ 64GB के स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। 

अगर हम कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें आपको एक 48MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मिल रहा है, फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिल रहा है, हालाँकि फोन में आपको एक 2MP का मोनो लेंस भी मौजूद है। OPPO A54 5G फोन में आपको एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। 

इस मोबाइल फोन में आपको एक यानी OPPO A54 5G मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो 10W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ फोन में आती है। कम कीमत में कई 5G फोंस की टक्कर इस मोबाइल फोन से होने वाली है, हालाँकि अभी यह इंडिया में नहीं आया है तो इसे हम किसी भी स्मार्टफोन का प्रतिद्वंदी नहीं बता सकते हैं। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo