सस्ते में आएगा OnePlus का यह नया Nord डिवाइस! जल्द हो सकती इंडिया में एंट्री

सस्ते में आएगा OnePlus का यह नया Nord डिवाइस! जल्द हो सकती इंडिया में एंट्री
HIGHLIGHTS

TDRA लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन का मॉडल नंबर CPH2409 है और इसे मार्केट में OnePlus Nord 2 Lite के नाम से लॉन्च किया जाएगा

फोन को भारतीय मानक ब्यूरो यानि BIS द्वारा भी प्रमाणित किया गया है

OnePlus Nord CE 2 Lite में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने वाला है

OnePlus Nord सीरीज के तहत एक नए स्मार्टफोन एंट्री होने जा रही है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम OnePus Nord CE 2 Lite हो सकता है। फोन को हाल ही में सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म TDRA और BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) पर स्पॉट किया गया था। इस लिस्टिंग के जारी होने के बाद उम्मीद है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। टिप्सटर अभिषेक यादव ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है कि फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। 

TDRA लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन का मॉडल नंबर CPH2409 है और इसे मार्केट में OnePlus Nord 2 Lite के नाम से लॉन्च किया जाएगा। फोन को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा भी प्रमाणित किया गया है। लीक हुई मॉनिकर वनप्लस नोर्ड सीई 2 के टोन्ड-डाउन वर्जन की तरह दिखते हैं। 

यह भी पढ़ें: 12 अप्रैल के लॉन्च से पहले लीक हुए Oppo F21 Pro 4G और 5G के स्पेक्स, जानें क्या हो सकती है कीमत

वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट के स्पेक्स और फीचर 

कंपनी फोन में हाई-रिफ्रेश रेट वाला 6.59 इंच का डिस्प्ले देने जा रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें दो 2-मेगापिक्सेल कैमरे हैं जिनमें 64-मेगापिक्सेल प्राइमेरी कैमरा के साथ क्लब किया जाने वाला है। साथ ही सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। इस फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज होगी।

यह भी पढ़ें: Amazon पर 36,999 रुपये में उपलब्ध है OnePlus 9 5G स्मार्टफोन, देखें कैसे हैं फीचर

जहां तक प्रोसेसर की बात है तो कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर ऑफर कर सकती है। बैटरी की बात करें तो कंपनी 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी देने वाली है। फोन में साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। ओएस की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित ऑक्सीजन ओएस के साथ आएगा। फोन की कीमत करीब 20 हजार रुपये हो सकती है।

नोट: सभी इमेज काल्पनिक हैं!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo