OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन धाकड़ स्पेक्स के साथ लॉन्च, देखें 80W की चार्जिंग सपोर्ट वाले फोन की कीमत

OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन धाकड़ स्पेक्स के साथ लॉन्च, देखें 80W की चार्जिंग सपोर्ट वाले फोन की कीमत
HIGHLIGHTS

OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में पेश कर दिया गया है

OnePlus की ओर से OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन को Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया गया है

OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन के अन्य स्पेक्स आदि में 90Hz Screen और 4500mAh क्षमता की बैटरी के साथ 80W की चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रही है। इतना ही नहीं फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और एंड्रॉयड 12 का सपोर्ट भी है

वनप्लस ने ग्लोबल मार्किट में अपने पहले टी-ब्रांडेड नॉर्ड स्मार्टफोन के रूप में नॉर्ड 2टी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन को चलाने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर को चुना है। फोन में एक 4500mAh की बैटरी है, जो फोन को पावर देती है। इसमें एक फास्ट 80W अडैप्टर सपोर्ट भी है। फोन में आपको फ्रन्ट पर एक 90Hz AMOLED डिस्प्ले और बैक पर एक 50+8+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है। 

यह भी पढ़ें: 20 मई को Amazon Prime पर रिलीज़ होगी Acharya

OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन के स्पेक्स और फीचर 

OnePlus Nord 2T में 6.43-इंच FHD+ 90Hz पैनल के साथ लेफ्ट-ओरिएंटेड होल है। उस कटआउट के अंदर 32MP का सेंसर भी आपको नजर आ जाने वाला है। कैमरा सेटअप की चर्चा करते हुए आपको जानकारी दे देते है कि फोन में 50MP का प्राइमरी शूटर, 8MP का 120˚ अल्ट्रावाइड स्नैपर और 2MP का डेप्थ-सेंसिंग यूनिट है।

Nord 2T

फोन के हार्डवेयर के तौर पर आपको इसमें एक मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर देखने वाले हैं। इस फोन में आपको 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिल रही है। 

यह भी पढ़ें: जेब में ड्राइविंग लाइसेन्स न होने पर भी नहीं कटेगा चालान! इन यूजर्स के बड़े काम आएगी ये ट्रिक

बैटरी की चर्चा करें तो अपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फोन में आपको एक 4500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। जो 80W SuperVOOC चार्जर के साथ फोन को बड़ी तेजी से चार्ज करने में मदद करती है। इतना ही नहीं इस फोन में आपको Android 12-बेस्ड OxygenOS 12.1 सॉफ़्टवेयर मिल रहा है। 

वनप्लस ने 2 साल के प्लेटफॉर्म अपग्रेड और 3 साल के सुरक्षा पैच का आश्वासन दिया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर, यूएसबी-सी पोर्ट और स्टीरियो स्पीकर जैसे ऑप्शन मिल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100-मैक्स SoC के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Ace Racing Edition

Nord 2T

OnePlus Nord 2T की कीमत और उपलब्धता 

OnePlus Nord 2T 8+ 128GB मॉडल को EUR 399 (32,700 रुपये) लगभग की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे आप ग्रे शैडो और जेड फॉग कलर में चुन सकते हैं। हैंडसेट 24 मई, 2022 को आधिकारिक वनप्लस वेबसाइट और अमेज़ॅन से खरीदने के लिए उपलब्ध होने वाला है। भारतीय उपलब्धता और प्राइस को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। 

यह भी पढ़ें: Flipkart पर सेल में आ रहा है दुनिया का सबसे पतला 5G फोन, Moto Edge 30

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo