अगले महीने भारत में दो धांसू डिवाइस लॉन्च कर सकता है OnePlus, स्मार्टफोंस के अलावा बड्स भी होंगे लॉन्च

अगले महीने भारत में दो धांसू डिवाइस लॉन्च कर सकता है OnePlus, स्मार्टफोंस के अलावा बड्स भी होंगे लॉन्च
HIGHLIGHTS
  • OnePlus RT और Buds Z2 TWS ईयरफोंस अगले महीने भारत में लेंगे एंट्री

  • चीन में लॉन्च हुआ OnePlus 9RT भारत में आएगा OnePlus RT मोनिकर के साथ

  • जानें OnePlus Buds Z2 में कैसे होने वाले हैं फीचर

OnePlus 9RT और Buds Z2 TWS ईयरफोंस को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है जिन्हें चीन में अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था। हालांकि OnePlus 9RT को भारत में OnePlus RT नाम के साथ लाए जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Airtel-Vi के सस्ते प्लान मिलेंगे 99 रुपये में, वहीं BSNL मात्र 29 रुपये के प्लान में दे रहा इतना कुछ

सूत्रों की मानें तो OnePlus RT भारत में Hacker Black और Nano Silver रंगों में उपलब्ध होगा जबकि Buds Z2 को Obsidian Black और Pearl White रंगों में पेश किया जाएगा।

OnePlus 9RT स्पेक्स

OnePlus 9RT स्नैपड्रैगन 888 SoC द्वारा संचालित है और इसे 12GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन एंडरोइड 11 (android 11) पर आधारित ColorOS 12 पर काम करता है। स्मार्टफोन (smartphone) में 6.62 इंच की 120Hz फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। 

यह भी पढ़ें: 20,000 रूपये में ये बेस्ट स्मार्टफोन बन सकते हैं आपका हमेशा का साथी

फोन में यानि OnePlus 9RT में आपको तीन रैम और स्टॉरिज मोडेल मिल रहे हैं, जैसे फोन में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल आपको मिल रहा है, इतना ही नहीं फोन में एक एक मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज में आता है, साथ ही अगर हम अंतिम रैम और स्टॉरिज मॉडल की चर्चा करें तो यह 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज में आता है। फोन में आपको 7GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिल रहा है। फोन में एक 4500mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है, जो warp charge 65T फास्ट चार्जिंग तकनीकी से लैस है। 

OnePlus Buds Z2 फीचर्स

OnePlus Buds Z2 TWS के हर दोनों बड में 11mm डाइनैमिक ड्राईवर्स दिए गए हैं और यह एक्टिव नोइज़ कैन्सलेशन (ANC) फीचर के साथ आता है जो बाहर के शोर को 40dB तक कम कर देता है।

Buds Z2 ब्लुटूथ 5.2 के साथ आता है और SBC व AAC ब्लुटूथ कोडेक्स सपोर्ट करता है। ईयरफोन को डॉल्बी एटमोस सपोर्ट दिया गया है और यह IP55 रेटेड है, जबकि चार्जिंग केस IPX4 स्प्लैश-रेसिस्टंट है। 

यह भी पढ़ें: दिसंबर में लॉन्च हो सकता है Motorola का 5G फोन, स्नैपड्रैगन 480+ के साथ ले सकता है एंट्री

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Untitled Document
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo
Compare items
  • Water Purifier (0)
  • Vacuum Cleaner (0)
  • Air Purifter (0)
  • Microwave Ovens (0)
  • Chimney (0)
Compare
0