कल भारत में लॉन्च से पहले Geekbench पर नज़र आया OnePlus 9RT, इन स्पेक्स की हुई पुष्टि

कल भारत में लॉन्च से पहले Geekbench पर नज़र आया OnePlus 9RT, इन स्पेक्स की हुई पुष्टि
HIGHLIGHTS

OnePlus 9RT स्नैपड्रैगन 888 SoC द्वारा है संचालित

12GB रैम के साथ आएगा OnePlus 9RT

भारतीय वेरिएंट OnePlus 9RT एंडरोइड 11 के साथ देखा गया

OnePlus 9RT को 14 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाना है। स्मार्टफोन (smartphone) को चीन में अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था और फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC (Qualcomm Snapdragon 888 SoC) द्वारा संचालित है। OnePlus 9RT को हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) पर देखा गया था। आधिकारिक लॉन्च से पहले अब फोन के भारतीय वेरिएंट को Geekbench पर देखा गया है जहां फोन को 12GB रैम (RAM) और एंडरोइड 11 (Android 11) के साथ देखा गया है।

यह भी पढ़ें: 5 दिन बाद भारत में लॉन्च हो सकता है realme का यह फोन, कीमत हो सकती है Rs 14,499

OnePlus 9RT के भारतीय वेरिएंट को गीकबेंच लिस्टिंग पर देखा गया है जिसे MySmartPrice ने सबसे पहले देखा। OnePlus 9RT को ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC द्वारा संचालित है और इसकी बेस फ्रीक्वेंसी 1.80GHz और क्लॉक स्पीड 2.84GHz है। स्मार्टफोन को 12GB रैम के साथ पेयर किया गया है और इसे 8GB रैम के साथ पेयर किया जाएगा।

oneplus 9rt

Geekbench के मुताबिक, OnePlus 9RT को सिंगल कोर टेस्ट में 888 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,319 पॉइंट मिले हैं। लिस्टिंग से पता चला है कि स्मार्टफोन एंडरोइड 11 (android 11) पर काम करता है जिससे संकेत मिले हैं कि फोन एंडरोइड के पुराने वर्जन के साथ OxygenOS 11 पर काम करेगा। डिवाइस को 14 जनवरी को शाम 5 बजे कंपनी के विंटर एडिशन लॉन्च इवेंट में OnePlus Buds Z2 के साथ लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus 9RT स्पेक्स (OnePlus 9RT Specs)

OnePlus 9RT में 6.62 इंच की E4 OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। फोन एंडरोइड 12 पर आधारित कलर OS 12 के साथ काम करेगा। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जो 65W Wrap चार्ज तकनीक सपोर्ट करेगा।

यह भी पढ़ें: साल की पहली सेल का आयोजन करने जा रहा है Amazon, ऑफर्स ऐसे कि आपका नया साल बन जाएगा खास। देखें डिटेल्स

OnePlus 9RT 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा। डिवाइस में प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसमें एक 50MP Sony IMX766 सेंसर है और OIS और EIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 16MP वाइड एंगल सेन्सर के साथ आएगा। डिवाइस के फ्रंट पर 16MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo