OnePlus फैंस को लगा सदमा, कंपनी का यह फोन होने वाला है बाज़ार से गायब

OnePlus फैंस को लगा सदमा, कंपनी का यह फोन होने वाला है बाज़ार से गायब
HIGHLIGHTS

39,999 रुपये है OnePlus 9R की कीमत

Amazon पर सेल किया जाता है OnePlus 9R

OnePlus 9R को कंपनी जल्द करने जा रही है बंद

वनप्लस (OnePlus) धीरे-धीरे अपने OnePlus 9R स्मार्टफोन (smartphone) को भारतीय बाज़ार से हटा रहा है। इस खबर का खुलासा विशेष रूप से सूत्रों द्वारा Livemint के लिए किया गया है। पुष्टि हुई है कि OnePlus 9R  (वनप्लस 9आर) केवल स्टॉक खत्म होने तक ही मिल पाएगा जिसके बाद यह मिलना बंद हो जाएगा। अफवाह के मुताबिक, चीनी स्मार्टफोन कंपनी अपने OnePlus 9R को बंद करने जा रही है क्योंकि वह भारत में 14 जनवरी को OnePlus 9RT को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कीमत के मामले में इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत भारतीय बाज़ार में समान होगी। OnePlus 9R के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट अमेज़न (Amazon) पर 39,999 रुपये में मिलता है।

यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi: डेली 2.5GB डेटा वाले प्लान, देखें किसके पास है सबसे धाकड़ प्लान

oneplus 9r

OnePlus 9R Specs

OnePlus 9R मोबाइल फोन में आपको एक 6.55-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, इसमें आपको एक पंच-होल कटआउट भी मिल रहा है, जो फोन में सेल्फी के लिए दिया गया है। इसके अलावा फोन में आपको दो कलर ऑप्शन भी मिल रहे हैं, आपको बता देते है कि आप इस मोबाइल फोन को लेक ब्लू और कार्बन ब्लैक रंगों में ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Amazon Great Republic Day Sale 2022 जल्द हो रही शुरू, मोबाइल फोंस मिलेंगे 40% सस्ते में

इसके अलावा आपको बता देते है कि आपको यह मोबाइल फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 870 के साथ मिल रहा है। इसके अलावा फोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिल रही है। फोन में कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि OnePlus 9R मोबाइल फोन में एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 48MP का प्राइमरी सेंसर भी मिल रहा है, फोन में आपको 16MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 5MP का मैक्रो लेंस और एक 2MP का मोनोक्रोम लेंस भी मिल रहा है। सेल्फी के लिए फोन में आपको एक 16MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है। फोन में एक 4500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो 65T की वार्प चार्ज फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo