जानें किस तरह OnePlus 7 Pro अलग है Samsung Galaxy S10 Plus से

जानें किस तरह OnePlus 7 Pro अलग है Samsung Galaxy S10 Plus से
HIGHLIGHTS

OnePlus 7 Pro हो चुका है लॉन्च

Oneplus 7 pro vs Galaxy S10 Plus स्पेक्स की तुलना

दोनों फोंस ऑनलाइन सेल के लिए हैं उपलब्ध

वनप्लस ने हाल ही में भारत में अपने नए स्मार्टफोंस वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो को लॉन्च कर दिया है जिसके बाद लोगों के पास फ्लैगशिप सेगमेंट में दो स्मार्टफोंस के विकल्प बढ़ गए हैं। इसके पहले ही सैमसंग की गैलेक्सी S10 सीरीज़ भारत में उपलब्ध है जिसके हाई-एंड डिवाइस Galaxy S10 Plus के बारे में हम आज बात कर रहे हैं, दरअसल हमने इन दोनों फोंस के बीच स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का एक कम्पेरिज़न किया है जिसके बाद आप निर्णय ले सकते हैं कि किस स्मार्टफोन को इस कीमत में खरीदना अधिक बेहतर होगा।

OnePlus 7 Pro Vs Samsung Galaxy S10 Plus कीमत

OnePlus 7 Pro मोबाइल फोन तीन अलग-अलग वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इस मोबाइल फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को (mirror Gray कलर) मात्र Rs 48,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है, इसके अलावा इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को आप (mirror Gray कलर) मात्र Rs 52,999 की कीमत में ले सकते हैं, इसके अलावा अगर आप इसका 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को 8GB रैम और 256GB मॉडल में Nebula Blue रंग में लेना चाहते हैं तो आपको यह क्रमश: Rs 52,999 और Rs 57,999 में मिलने वाला है। बात करें Samsung के Galaxy S10 Plus स्मार्टफोन की तो भारत में इसे 73,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन को 128GB स्टोरेज के अलावा 512GB और 1TB स्टोरेज वैरिएंट में भी ले सकते हैं। इस मोबाइल फोन में भी आप स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। 

OnePlus 7 Pro Vs Samsung Galaxy S10 Plus हार्डवेयर

वनप्लस ने यह पहला फोन लॉन्च किया है जो क्वालकॉम के लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 SoC से लैस है। इसके अलावा Oneplus 7 pro फोन में आपको एक 12GB की रैम के साथ 256GB की स्टोरेज मिल रही है। वनप्लस की ओर से यह पहला ऐसा फोन है, जो स्नेपड्रैगन 855 के साथ लॉन्च किया गया है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि इस मोबाइल फोन के अलावा अभी तक बाजार में इस चिपसेट वाला फोन है ही नहीं। हालाँकि परफॉरमेंस के मामले में देखें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन की सीधी टक्कर Honor View 20, Huawei P30 Pro और Galaxy S10E से होने वाली है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस को एक 7-nanometre Exynos 9820 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है और यह फोन भी 12GB RAM के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 1TB है जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

OnePlus 7 Pro Vs Samsung Galaxy S10 Plus डिस्प्ले

OnePlus 7 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 6.67-inch की full AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, यह एक QHD+ पैनल है। फोन को DisplayMate की ओर से A+ रेटिंग दी गई है। इसके अलावा वनप्लस 7 प्रो में इसकी पिक्सेल डेंसिटी 516 ppi है। यह HDR10+ सर्टिफाइड भी है। इसके अलावा इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। ज्यादा रिफ्रेश रेट होने से एनीमेशन, नेविगेशन और विडियो प्लेबैक काफी स्मूद हो जाता है। सैमसंग के Galaxy S10+ फोन की चर्चा करें तो इस फोन में आपको 6.4 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1440 x 3040 पिक्सल है। फोन में इस्तेमाल की गई डिस्प्ले डायनामिक AMOLED कैपसिटीव टच स्क्रीन है।

OnePlus 7 Pro Vs Samsung Galaxy S10 Plus कैमरा

आपको बता देते हैं कि वनप्लस 7 प्रो मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP Sony IMX 586 सेंसर मिल रहा है। इसे f/1.6 aperture lens और custom-made 7-element plastic lens के साथ देखा जा सकता है। यह सेंसर OIS और EIS को भी सपोर्ट करता है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8MP telephoto lens भी मिल रहा है, जो आपको 3X zoom  के साथ मिल रहा है, हालाँकि इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में आपको एक 16MP का ultra-wide lens भी मिल रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस के बैक पर 12+12+16 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो सेंसर है और तीसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर है। और डिवाइस के फ्रंट पर 10+8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मिल रहा है।

OnePlus 7 Pro Vs Samsung Galaxy S10 Plus बैटरी और अन्य फीचर्स

OnePlus 7 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 4000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि पिछले के मुकाबले यह 38 प्रतिशत फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड देता है। डिवाइस में दी गई बैटरी 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन को OxygenOS 9 के अलावा एंड्राइड 9 Pie के साथ लॉन्च किया गया है। गैलेक्सी एस10 प्लस एंड्राइड 9.0 पर काम करता है और 4,100mAh बैटरी के साथ आता है। बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और साथ ही डिवाइस में 9W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर को भी साथ रखा गया है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo