OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को मिलना शुरू हुआ नया अपडेट, जानिये खासियत

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को मिलना शुरू हुआ नया अपडेट, जानिये खासियत
HIGHLIGHTS

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro मोबाइल फोंस को नया अपडेट मिलना शुरू हो गया है

आपको बता देते है कि यह अपडेट इन फोंस को OxygenOS 10.0.02 के रूप में मिला है, इस अपडेट में फोन को अक्टूबर महीने का सिक्यूरिटी पैच, एयरपोड वॉल्यूम फिक्स और अन्य बहुत कुछ इस अपडेट में मिला है

वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो को अब भारत में एक नया एंड्रॉइड 10-आधारित OxygenOS अपडेट मिलना शुरू हो गया है। अपडेट का बिल्ड नंबर OxygenOS 10.0.2 है,  इस अपडेट में फोन को अक्टूबर महीने का एंड्रॉइड 2019 सुरक्षा पैच भी मिला है। यह बग फिक्स और सुधार कई अन्य सुधारों के साथ आता है। इस वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो का यह अपडेट OTA के रूप में रोलआउट होने वाला है। OTA आज सीमित संख्या में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्राप्त हुआ है हालाँकि यह सुनिश्चित करने के बाद कि कुछ महत्वपूर्ण बग नहीं हैं, कुछ दिनों में व्यापक रोलआउट होगा।

OnePlus ने अपने मंचों पर घोषणा की है कि OxygenOS 10.0.2 अपडेट का रोलआउट शुरू हो गया है। वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो अपडेट वर्जन नंबर एक ही है, और चैंजलोग से पता चलता है कि अपडेट अक्टूबर में आने वाली सुरक्षा पैच के साथ आया है। इसके अलावा इस अपडेट में अतिरिक्त स्टैंडबाय बैटरी की खपत, अनुकूलित विस्तारित स्क्रीनशॉट सुविधा, ऑटोमोबाइल में अनुकूलित ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बेहतर अनुवाद सटीकता, अनुकूलित समग्र संचार प्रदर्शन यानी नेटवर्क, फोन कॉल और मोबाइल डाटा जैसे कई फिक्स और बदलावों के साथ आया है।

गौरतलब हो कि, अभी हाल ही में इन फोंस को OxygenOS 10.0.01 का अपडेट भी दिया गया था। चेंजलोग से संकेत मिलता है कि अपडेट में ब्रांड न्यू डिज़ाइन, प्राइवेसी के लिए एन्हांस लोकेशन परमिशन और सेटिंग में नया कस्टमाइज़ेशन फीचर को जारी किया गया है। अपडेट में कई फुल स्क्रीन जेस्चर को भी शामिल किया गया है।

ड्यूल सिम के साथ OnePlus 7 सीरीज़ का किफायती स्मार्टफोन 6.2-इंच की AMOLED डिस्प्ले और FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ पेश किया गया है। इसमें OnePlus 7 Pro के जैसे 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली QHD+ डिस्प्ले नहीं दी गई है और ना ही पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इसमें पॉप-अप सेल्फी के बजाए OnePlus 6T के जैसे वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है। साथ ही बैक पर OnePlus 6T के जैसे ही ड्यूल कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5-मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन 16-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आता है। OnePlus ने इस स्मार्टफोन में 3,700mAh की बैटरी दी है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo