हो गया खुलासा! OnePlus 15 इस दिन देगा दस्तक, अभी जान लें संभावित फीचर्स और कीमत

हो गया खुलासा! OnePlus 15 इस दिन देगा दस्तक, अभी जान लें संभावित फीचर्स और कीमत

OnePlus 15 Launch Date: OnePlus के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है. अगर आप भी कंपनी के अगले फ्लैगशिप किलर OnePlus 15 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो अपना कैलेंडर मार्क कर लीजिए. वनप्लस ने ऑफिशियली कन्फर्म कर दिया है कि यह स्मार्टफोन भारत में 13 नवंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह फोन पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है और इसने अपने फीचर्स से तहलका मचा दिया है. इस बार वनप्लस ने Hasselblad का साथ छोड़कर Oppo की Lumo इमेजिंग सिस्टम को अपनाया है, और प्रोसेसर भी दुनिया का सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 है. आइए, आपको इस फोन के बारे में सबकुछ बताते हैं.

डिजाइन में बड़ा बदलाव: कर्व्ड डिस्प्ले की छुट्टी

कंपनी ने अपने प्रीडिससेसर (OnePlus 14) की कर्व्ड स्क्रीन को हटा दिया है और एक पूरी तरह से रीडिजाइन किया गया फ्लैट डिस्प्ले अपनाया है. यह गेमिंग के दीवानों और उन यूजर्स को बहुत पसंद आएगा, जिन्हें फ्लैट स्क्रीन ज्यादा पसंद है. यह 6.78-इंच की FHD+ स्क्रीन है जिसमें 165Hz का रिफ्रेश रेट है – जो पिछले साल के 120Hz पैनल से एक बड़ा अपग्रेड है. इसके बेजल्स भी चारों तरफ अल्ट्रा-नैरो (सिर्फ 1.15mm) हैं, जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं.

Hasselblad की जगह Oppo का Lumo

परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन एक असली ‘बीस्ट’ होने वाला है. यह Qualcomm के सबसे पावरफुल और लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 16GB तक की RAM के साथ जोड़ा गया है.

लेकिन परफॉर्मेंस से भी बड़ा बदलाव कैमरा डिपार्टमेंट में हुआ है. OnePlus ने Hasselblad के साथ अपनी पार्टनरशिप को छोड़कर अब Oppo के Lumo इमेजिंग सिस्टम को अपनाया है. यह कदम Oppo और OnePlus के बीच गहरे R&D इंटीग्रेशन को दिखाता है. इस फोन में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप है:

  • 50MP का मेन सेंसर
  • 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस
  • 50MP का 3.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस

सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है. Lumo इमेजिंग सिस्टम के साथ, यह कॉम्बिनेशन फोटोग्राफी और वीडियो परफॉर्मेंस में बड़े अपग्रेड का संकेत देता है.

बैटरी, चार्जिंग और ड्यूरेबिलिटी

OnePlus 15 में 120W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है. ड्यूरेबिलिटी के मामले में भी यह फोन जबरदस्त है, क्योंकि इसे IP66/68/69/69K की डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है. जहां तक सॉफ्टवेयर की बात है, तो भारत में यह Android 16 पर आधारित OxygenOS 16 के साथ चलेगा.

चीन में इसकी कीमत 3,999 युआन (लगभग 47,000 रुपये) से शुरू होती है, लेकिन भारत में इसकी ऑफिशियल कीमत के लिए हमें 13 नवंबर का इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें: The Family Man 3 की रिलीज डेट कन्फर्म, इस दिन होगी धमाकेदार वापसी, जयदीप अहलावत बनेंगे नए विलेन!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo