भारत में 7 फरवरी से प्री-ऑर्डर किया जाएगा OnePlus 11, Amazon पर हुआ लिस्टेड

भारत में 7 फरवरी से प्री-ऑर्डर किया जाएगा OnePlus 11, Amazon पर हुआ लिस्टेड
HIGHLIGHTS

7 फरवरी को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा OnePlus 11

OnePlus 11 को 7 फरवरी को ही किया जाएगा लॉन्च

अमेज़न की लिस्टिंग पर नजर आया है OnePlus 11

OnePlus 7 फरवरी को भारत और दुनिया भर में अपने बड़े कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है, जहां यह OnePlus 11 फ्लैगशिप, OnePlus 11R, वनप्लस कीबोर्ड और वनप्लस बड्स प्रो 2 लॉन्च करेगा। वनप्लस 11 फोन इस साल की शुरुआत में चीन में आया था, इसलिए इसकी स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन पहले से ही सामने आ गए हैं। अब, लॉन्च से पहले, अमेज़न लिस्टिंग से देश में फोन की प्री-ऑर्डर डेट का पता चला है। फोन 7 फरवरी को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। 

वनप्लस ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि 2023 के फ्लैगशिप को चार प्रमुख एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड और पांच साल के सिक्योरिटी पैच मिलेंगे। फोन के Hasselblad कैमरे और ट्रिपल-कैमरा सेंसर के साथ आने की पुष्टि की गई है। 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 Ultra vs Samsung Galaxy S22 Ultra: 5 फीचर्स के बीच तुलना

OnePlus 11 की कीमत 

भारत में OnePlus 11 की कीमत 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट के लिए 54,999 रुपये, 16GB + 256GB के लिए 59,999 रुपये और 16GB + 512GB मॉडल के लिए 66,999 रुपये बताई गई है। अनुमान लगा सकते हैं कि 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 49,999 रुपये हो सकती है।

oneplus 11 pre order

OnePlus 11 में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशंस 

OnePlus 11 में 6.7-इंच की QHD+ E4 OLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश ऑफर करता है। OnePlus ने एचडीआर 10+ के साथ-साथ एलटीपीओ 3.0 के लिए सपोर्ट दिया है। 

OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन की तुलना में आपको इस पर पंच-होल डिस्प्ले डिज़ाइन और थोड़ा अलग रियर पैनल डिज़ाइन दिखाई देगा। नया वर्जन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC द्वारा संचालित है और यह UFS 4.0 स्टोरेज वर्जन का उपयोग कर रहा है, जो बेहतर परफॉरमेंस करने में मदद करता है। हमेशा की तरह, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता है। ऐसे में लोगों को क्लाउड स्टोरेज सेवाओं पर निर्भर रहना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: एप्पल का iPhone दिखा रहा है अपना कमाल! iPhone 14 Pro पर की गई है इस फिल्म की पूरी शूटिंग

डिवाइस Android 13-आधारित OxygenOS कस्टम स्किन पर काम करने वाला है। अभी इसका पता नहीं चल पाया है कि डिवाइस कंपनी के ने सॉफ्टवेयर पॉलिसी का सपोर्ट है या नहीं, जिसमें मूल रूप से चार साल के अहम Android OS अपग्रेड शामिल हैं। वनप्लस डिवाइस के साथ 100W का चार्जर दे रहा है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo