OnePlus 10R की कीमत हुई कम, 39 हजार वाला फोन अब 32 हजार में

OnePlus 10R की कीमत हुई कम, 39 हजार वाला फोन अब 32 हजार में
HIGHLIGHTS

OnePlus 10R की कीमत हुई कम

OnePlus 10R पर मिला 3000 रुपये का डिस्काउंट

OnePlus 10R में मिलते हैं तीन वेरिएंट

स्मार्टफोन निर्माता OnePlus ने अपने OnePlus 10R फोन पर प्राइस कट किया है। फोन को 2022 में 38,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। लेटेस्ट प्राइस कट के बाद इसकी कीमत 31,999 रुपये हो गई है। 

इसे भी देखें: मात्र ₹36,999 में घर ले जाएँ ₹79,990 वाला iPhone 14, अभी देखें फ्लिपकार्ट की ये ताबड़तोड़ डील

बताते चलें कि यह OnePlus 10R की कीमत में दूसरी बार हुई कटौती है। प्राइस ड्रॉप के बाद स्मार्टफोन के 8GB+128GB, 80W वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये की गई थी, जबकि 12GB+256GB 80W वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये और 12GB+256GB, 150W की कीमत 39,999 रुपये की गई थी।

नई कटौती के बाद फोन की कीमत में 3,000 रुपये कम हो गई है। ये हैं नई कीमतें:

  • OnePlus 10R (8GB+128GB, 80W): ₹31,999 
  • OnePlus 10R (12GB+256GB, 80W): ₹35,999  
  • OnePlus 10R (12GB+256GB, 150W): ₹36,999 

ये नई कीमतें अमेज़न इंडिया पर देखी जा सकती हैं। 

oneplus 10r

OnePlus 10R के बैक पर एक खूबसूरत नैनो-लेवल डॉट मेट्रिक्स डिज़ाइन है जो केवल इसके आकर्षण को ही नहीं बढ़ाता बल्कि इस पर उँगलियों के निशान पड़ने से भी रोकता है। यह तकनीक कैमरा मॉड्यूल के नीचे एक यूनिक और खूबसूरत पैटर्न बनाती है। इसका वजन 186g है और यह 8.2mm मोटा है। स्मार्टफोन सिएरा ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन्स में आता है। 

इसे भी देखें: Narzo N55 इस दिन ले सकता है भारत में एंट्री, देखें कितने वेरिएंट में पेश किया जाएगा नया गेमिंग फोन

OnePlus 10R 6.7 इंच की फ्लैट फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2412 पिक्सल है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर्स और HDR10+ को सपोर्ट करती है। इसकी ब्राइटनेस 950 निट्स है और यह पैनल भी 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है।

वनप्लस 10आर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100-मैक्स प्रोसेसर से लैस है जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। वनप्लस 10आर 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 आधारित कलर ओएस 12.1 पर चलता है और एंड्रॉइड 13 पर आधारित ऑक्सिजन ओएस 13 पर अपग्रेड किया जा सकता है। यह भी 80-वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी पर काम करता है। 

इसे भी देखें: Tecno Phantom V Fold का प्रोडक्शन शुरू: 12 अप्रैल से अर्ली एक्सेस सेल में आएगा लिमिटेड स्टॉक

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo