OnePlus 10 Pro की पहली सेल कल इस प्लेटफॉर्म पर होगी शुरू, दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे फ्लैगशिप फोन

OnePlus 10 Pro की पहली सेल कल इस प्लेटफॉर्म पर होगी शुरू, दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे फ्लैगशिप फोन
HIGHLIGHTS

OnePlus 10 Pro की पहली सेल Amazon पर होगी शुरू

OnePlus 10 Pro की भारतीय कीमत जानें

Amazon पर कल दोपहर 12 बजे शुरू होगी सेल

वनप्लस 10  प्रो (OnePlus 10 Pro) की पहली सेल (sale) कल आयोजित की जानी है और साथ ही सेल में Bullets Wireless Z2 और Buds Pro Silver Edition को भी पेश किया जाएगा। ये प्रोडक्टस 31 मार्च को भारत (India) में लॉन्च किए गए हैं। वनप्लस 10  प्रो (OnePlus 10 Pro) स्नैपड्रैगन चिपसेट, 120Hz रिफ्रेश रेट, ट्रिपल रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग सोल्यूशन  के साथ आता है। डिवाइस एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो कल दोपहर 12 बजे Amazon पर सेल में आएगा। Bullets Z2 और Buds Pro को भी इसी ई-कॉम प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए लाया जाएगा। OnePlus 10 Pro और Bullets Z2 और Buds Pro को कंपनी की वैबसाइट पर भी सेल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: RRR Collection: 10 दिन में बॉक्स ऑफिस पर अब तक कमा चुकी है 900 करोड़

OnePlus 10 Pro स्पेक्स (OnePlus 10 Pro Specs)

वनप्लस 10 प्रो दूसरी पीढ़ी के हैसलब्लैड ट्यूनिंग के साथ आता है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरों के लिए 10-बिट नेचुरल कलर कैलिब्रेशन शामिल है, इसके अलावा इसमें आपको डीसीआई-पी3 कलर गैमट का सपोर्ट भी मिल रहा है। इसके 150 डिग्री अल्ट्रावाइड कैमरा में एक फिश-आई मोड सुपपोरती भी आता है, 30x डिजिटल जूम के साथ फोन मीन एक 50MP टेलीफोटो सेंसर, इस पर OIS दिया गया है और मेन कैमरा 4 8MP सेंसर, 12-बिट RAW + आउटपुट मोड, मूवी मोड (LOG फॉर्मेट में वीडियो), लॉन्ग एक्सपोजर शूटिंग मोड, 3 कलर स्टाइल (Serenity, Radiance, और Emerald), और Hasselblad प्रो मोड आपको आईएसओ और व्हाइट बैलेंस जैसी चीजों को ठीक करने की अनुमति देता है। Amazon पर देखें

OnePlus 10 Pro Sale details

फोन में इसमें अलावा आपको एक स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिल रहा है जो 12GB तक एलपीडीडीआर 5 रैम, यूएफएस 3.1 स्टोरेज के तौर पर 256GB स्टॉरिज को सपोर्ट करता है। इसमें 5-लेयर 3डी पैसिव कूलिंग सिस्टम सिस्टम भी दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: Realme 9 4G भारत में 7 अप्रैल को होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत और कैसे हैं फीचर

80W SuperVOOC चार्जिंग (बॉक्स में) और 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग के साथ पावर सोर्स 5000mAh की बैटरी है। आपको मिलने वाली अन्य सुविधाओं की बात करें तो आपको फोन में एक अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, 1-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 2K डिस्प्ले, 32MP फ्रंट कैमरा, Android 12 पर आधारित OxygenOS 12.1, फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास विक्टस, USB-C 3.1 पोर्ट, डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं। डुअल-बैंड वाईफाई 6, और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: iPhone 12 पर मिल रहे इस ऑफर ने उड़ाये सबके होश! कीमत में हुई भारी कटौती

OnePlus 10 Pro कीमत (OnePlus 10 Pro Price)

OnePlus 10 Pro के 8+128GB वैरिएंट की कीमत ₹66,999 है जबकि 12+256GB मॉडल की कीमत भारत में ₹71,999 है। इसकी ओपन सेल 5 अप्रैल से Amazon, OnePlus.in, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स और पार्टनर आउटलेट्स पर होगी। OnePlus Bullets Wireless Z2 की देश में कीमत ₹1,999 है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo