भारत में जल्द ही महज़ Rs. 700 में स्मार्टफ़ोन लॉन्च करेगी ये कंपनी

HIGHLIGHTS

भारत में एक और स्मार्टफ़ोन कंपनी ने अपने कदम रखें और इनके बनाये हुए स्मार्टफोंस की कीमत Rs. 700 से शुरू होती है. बता दें कि ITEL डिवाइस Rs. 700 से शुरू होकर आपको Rs. 7,000 तक में मिल जायेंगे.

भारत में जल्द ही महज़ Rs. 700 में स्मार्टफ़ोन लॉन्च करेगी ये कंपनी

अपने स्मार्टफ़ोन को 40 से ज्यादा देशों में लॉन्च करने के बाद अब ITEL भारत में अपनी नई शुरुआत करने जा रही है. कुछ नई रिपोर्ट्स के माध्यम से कहा जा रहा है कि ITEL के स्मार्टफोंस को आप Rs. 700 से Rs. 7,000 तक के कीमत में उपलब्ध होंगे. अपने इस पहले फेज में कंपनी उतारी भारत के कुछ राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और उत्तराखंड लक्ष्य रख रही है इसके बाद कंपनी उत्तर पश्चिमी राज्यों जैसे महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की ओर अपना रुख करेगी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

बता दें कि ITEL अपने 6 स्मार्टफोंस SmartSelfie it2180, SmartPower it5600, SmartSelfie it5231, PowerPro it1410, Wish it1508 और अपने फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन SelfiePro it1511 को लॉन्च करेगी.

इसके अलावा बता दें कि SelfiePro it1511 एक 4G स्मार्टफ़ोन है साथ ही यह एंड्राइड मार्शमैलो कर काम करता है. इसके अलावा इसमें आपको ड्यूलस-आईएम सपोर्ट के साथ ड्यूल स्टैंडबाय फीचर भी मिल रहा है.

भारत में कंपनी (ITEL) अपने लगभग 100 सर्विस सेंटर भी खोलने वाली है. जो देश के लगभग हर हिस्से में होंगे.

इसे भी देखें : मोटोरोला ने इन तीन स्मार्टफोंस के दामों में हुई भारी कटौती

इसे भी देखें : सोनी अब नहीं बनाएगा एक्सपीरिया C, M?

इमेज सोर्स: 

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo