लॉन्च से पहले Nothing Phone 4a और 4a Pro की बड़ी डिटेल्स लीक! इतनी हो सकती है कीमत, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लॉन्च से पहले Nothing Phone 4a और 4a Pro की बड़ी डिटेल्स लीक! इतनी हो सकती है कीमत, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Nothing के ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले फोन्स का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अभी हाल ही में कंपनी ने Phone (3a) Community Edition लॉन्च किया था, और अब टेक जगत में Phone (4a) और Phone (4a) Pro की चर्चा शुरू हो गई है. लीक्स की मानें तो कंपनी अपनी अगली सीरीज में बड़े बदलाव करने जा रही है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Nothing Phone (4a) और (4a) Pro में 12GB रैम, eSIM सपोर्ट और Android 16 जैसे फीचर्स के साथ ये फोन्स मार्केट हिलाने को तैयार हैं. लेकिन क्या इसकी कीमत आपकी जेब पर भारी पड़ेगी? फोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है. आइए, अब तक सामने आई सारी डीटेल्स पर एक नजर डालते हैं.

लीक हुए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

टेलीग्राम (Telegram) के जरिए एक टिपस्टर ने इस आगामी Nothing सीरीज के बारे में जानकारी शेयर की है. हालांकि, आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि ये अनऑफिशियल है. इस वजह से सही जानकारी के लिए हमें फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट का इंतजार करना होगा.

दोनों नए Nothing फोन्स में Qualcomm Snapdragon 7 सीरीज का चिपसेट (संभवतः 7s सीरीज) होने की उम्मीद है. स्टोरेज की बात करें तो दोनों मॉडल्स 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज वाले वेरिएंट्स में पेश किए जा सकते हैं. इसमें eSIM के लिए सपोर्ट भी शामिल हो सकता है. रिपोर्ट यह भी बताया गया है कि कंपनी साथ में नए हेडफोन भी लॉन्च कर सकती है.

कीमत और कलर ऑप्शन्स

Nothing Phone (4a) और (4a) Pro चार कलर Blue, Pink, व्हाइट और ब्लैक ऑप्शन में उपलब्ध हो सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, Phone (4a) कीमत $475 (लगभग 43,000 रुपये) हो सकती है. जबकि Phone (4a) Pro $540 (लगभग 49,000 रुपये) में लॉन्च हो सकता है.

क्या होंगे बड़े अपग्रेड्स?

इस साल लॉन्च हुई Phone (3a) सीरीज की तरह, आगामी मॉडल्स में भी पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप, AMOLED डिस्प्ले और बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि पिछले Phone (3a) Pro को 50MP + 50MP + 8MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 50MP फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था.

यह 5,000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग से लैस था. आगामी Phone (4a) Pro में भी समान रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है. सबसे खास बात यह है कि इसके Android 16 पर आधारित Nothing OS 3.5 के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Airtel ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका! चुपके से कम कर दिया डेटा, अब मिलेगा बस इतना फायदा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo