फोल्डेबल फोन लेने वालों के लिए धमाका! 40 हजार से कम में आ रहा NovaFlip, बिना फालतू ऐप्स के मिलेगा क्लीन एक्सपीरियंस
फोल्डेबल फोन्स का शौक तो सबको है, लेकिन उनकी आसमान छूती कीमतें अक्सर जेब पर भारी पड़ती हैं. अगर आप भी एक सस्ता ‘फ्लिप फोन’ ढूंढ रहे हैं, तो Realme के पूर्व इंडिया सीईओ माधव सेठ (Madhav Sheth) आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. उनकी नई कंपनी Ai+ (NxtQuantum के स्वामित्व वाली) ने अपनी NovaFlip सीरीज का ऐलान कर दिया है.
Surveyइस फ्लिप फोन की कीमत 40,000 रुपये से कम होगी. हालांकि, इसे खरीदने के लिए आपको अभी थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि यह Q1 2026 में लॉन्च होगा. आइए इस ‘मेड इन इंडिया’ फोल्डेबल फोन के बारे में सबकुछ जानते हैं.
सस्ता और कॉम्पैक्ट फोल्डेबल फोन
Realme India के पूर्व सीईओ और को-फाउंडर माधव सेठ के नेतृत्व में, Ai+ ने इस साल जुलाई में दो बजट फोन लॉन्च किए थे, जिन्हें भारत में डिजाइन किया गया था. कंपनी ने हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह पुष्टि की है कि NovaFlip की कीमत 40,000 रुपये से कम होगी. यह इसे बाजार के सबसे किफायती फ्लिप फोन्स में से एक बना देगा.
माधव सेठ ने कहा, “फ्लिप स्मार्टफोन उन चीजों को वापस लाते हैं जिन्हें लोग वास्तव में याद करते हैं: कॉम्पैक्टनेस, फिजिकल इंटरेक्शन और कंट्रोल की भावना. लोग ऐसे डिवाइस चाहते हैं जिन्हें ले जाना आसान हो.”
Zero Bloatware और प्राइवेसी पर जोर
कंपनी का कहना है कि NovaFlip बॉक्स से बाहर NxtQuantum OS पर चलेगा. फोन में जीरो प्री-लोडेड ब्लोटवेयर और “कोई इनवेसिव ट्रैकर्स नहीं” होने का दावा किया गया है. इसका मतलब है कि यूजर का अपने पर्सनल डेटा पर पूरा कंट्रोल होगा. यह “फोल्डेड और ओपन स्टेट्स में एडॉप्ट इंटेलिजेंटली करने के लिए डिजाइन किया गया है. सॉफ्टवेयर को फोल्डेड स्थिति में कोर फंक्शनलिटीज प्रदान करने के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है.
Nova Pro और Ultra
Ai+ का इरादा अपनी फ्लैगशिप पेशकश का विस्तार करने का है. Nova सीरीज में NovaFlip के अलावा Nova Pro और Nova Ultra जैसे मॉडल भी शामिल होंगे. कंपनी की भविष्य में एक बुक-स्टाइल फोल्डेबल (Book-style foldable) लॉन्च करने की भी योजना है.
पिछला ट्रैक रिकॉर्ड
आपको याद दिला दें कि Ai+ ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Pulse और Nova 5G के साथ प्रवेश किया था. ये दो बजट स्मार्टफोन हैं जो Android 15-आधारित NxtQ OS पर चलते हैं.
यह भी पढ़ें: Airtel ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका! चुपके से कम कर दिया डेटा, अब मिलेगा बस इतना फायदा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile