Airtel ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका! चुपके से कम कर दिया डेटा, अब मिलेगा बस इतना फायदा
क्या आप भी Airtel का 5G डेटा बूस्टर पैक इस्तेमाल करते हैं? अगर हाँ, तो आपके लिए एक बुरी खबर है. Bharti Airtel ने अपने लोकप्रिय अनलिमिटेड 5G बूस्टर पैक्स में मिलने वाले डेटा में भारी कटौती कर दी है. यानी कंपनी ने अपने यूजर्स को जोर का झटका दिया है. अगर आप भी रिचार्ज करने वाले हैं तो पहले इन बदलावों को समझ लीजिए.
Surveyआपको बता दें कि कंपनी ने जुलाई 2024 में जो 51, 101 और 151 रुपये वाले पैक्स लॉन्च किए थे, अब उनमें पहले के मुकाबले एक-तिहाई (वन-थर्ड) डेटा ही मिलेगा. यानी पैसे तो उतने ही लगेंगे, लेकिन फायदा कम हो गया है. आइए, जानते हैं कि अब आपको किस रिचार्ज पर कितना डेटा मिलेगा.
नए डेटा बेनिफिट्स
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, Airtel ने 3 ऐड-ऑन पैक्स पर डेटा बेनिफिट्स कम कर दिए हैं. यहां देखें पुराना और नया डेटा:
| प्लान कीमत | पुराना डेटा बेनिफिट | नया डेटा बेनिफिट |
| Rs 51 | 3GB | 1GB |
| Rs 101 | 6GB | 2GB |
| Rs 151 | 9GB | 3GB |
इन पैक्स के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा लाभ मिलता रहेगा. कोटा पूरा होने के बाद, डेटा के लिए 50 पैसे प्रति MB चार्ज किया जाएगा. ये ऐड-ऑन पैक्स तभी दिखाई देंगे जब कस्टमर एक एलिजिबल बेस प्लान पर हो.
Airtel के UL 5G ऐड-ऑन पैक्स क्यों हैं जरूरी?
वर्तमान में, 2GB प्रतिदिन या उससे अधिक डेटा वाले प्लान्स पर मौजूद Airtel यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा लाभ मिलता है. लेकिन जो यूजर्स 1GB प्रतिदिन और 1.5GB प्रतिदिन वाले प्लान्स पर हैं, वे इन UL 5G ऐड-ऑन (51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये) का उपयोग करके अनलिमिटेड 5G डेटा में अपग्रेड कर सकते हैं.
अनलिमिटेड 5G की शर्तें (FUP Limit)
Airtel के इन अनलिमिटेड 5G डेटा ऐड-ऑन पैक्स के साथ, कस्टमर्स को 30 दिनों के लिए 300GB की फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) सीमा के अधीन अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है. चूंकि Airtel किसी भी डेटा लाभ को 5G नेटवर्क पर उपयोग करने की अनुमति देता है, इसलिए 5G से कनेक्ट होने पर डेटा की खपत काफी तेज होती है.
अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile