फॉर्मर OnePlus के को-फाउन्डर Carl Pei की ओर से Nothing Phone 1 की घोषणा की गई है। यह Nothing का पहला स्मार्टफोन होने वाला है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ आएगा। यहाँ आपको बता देते है कि फोन को Nothing OS पर ही लॉन्च किया जाने वाला है, जो लगभग स्टॉक एंड्रॉयड के आसपास का ही है, और इसके साथ आपको 3 साल के लिए प्लेटफॉर्म अपग्रेड और 4 साल के लिए सिक्युरिटी अपडेट देने के वादा करता है। एक ईवेंट के दौरान इसकी घोषणा की गई है। इस ईवेंट से यह भी सामने आया है कि Nothing पूरी तरह से Apple iPhones को टक्कर देने वाला है। Nothing Phone 1 को 2022 की गर्मियों में ही लॉन्च किया जा सकता है।
जैसे कि पहले ही आपको बताया जा चुका है कि Nothing OS को पहले से ही 40 फीसदी Pre-Installed Apps के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इसमें आपको कई कस्टम ऐप्स जैसे Nothing Voice Recorder App होने वाला है।
इसके अलावा आपको बता देते है कि Nothing OS बेहद फास्ट और स्मूद होने वाला है। यहाँ आप स्क्रीनशॉट्स में देख सकते है कि आखिर इसमें आपको क्या क्या मिलने वाला है।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile