चीन में लॉन्च हुआ पंच होल कैमरा से लैस Nokia X71 स्मार्टफोन
जैसी कि उम्मीद की जा रही थी फ़िनलैंड बेस्ड कम्पनी HMD Global ने चीन में अपने Nokia X71 स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। इस फोन हाल ही में ताईवान में पेश किया गया था और इसके साथ ही कम्पनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 PureView को भी पेश किया था।
SurveyNokia X71 इस समय चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और डिवाइस को स्पेस ब्लैक कलर विकल्प में खरीदा जा सकता है। फोन को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है, एक वैरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है जबकि दूसरा वैरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,199 Yuan (लगभग $327) रखी गई है और 128GB मॉडल को करीब 2,699 Yuan (लगभग $402) की कीमत में खरीदा जा सकता है।
ड्यूल सिम के साथ Nokia X71 फोन में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड पाई पर रन करता है। ऑप्टिक्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके तहत फ़ोन के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर का 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर , एफ/ 2.4 अपर्चर का 5 मेगापिक्सल का डेप्थ ऑफ फील्ड सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है।
डिवाइस में फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। Nokia X71 की बैटरी 3,500 एमएएच की है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस + ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी, यूएसबी ओटीजी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
और पढ़ें
Nokia X71, Moto G7 Plus और Samsung Galaxy A70 के स्पेक्स की तुलना
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile