Nokia ने बढ़ाई बाज़ार में हलचल, एक साथ इन 6 फोंस को किया लॉन्च, जानें सभी के दाम और बेस्ट फीचर्स

Nokia ने बढ़ाई बाज़ार में हलचल, एक साथ इन 6 फोंस को किया लॉन्च, जानें सभी के दाम और बेस्ट फीचर्स
HIGHLIGHTS

Nokia C10 और C20 हैं बजट सेगमेंट में आने वाले फोन

एंडरोइड 11 गो एडिशन पर काम करते हैं Nokia C10, Nokia C20, Nokia G10 और Nokia G20

Nokia X10, और Nokia X20 हैं हाई-एंड फोंस

Nokia C10, Nokia C20, Nokia G10, Nokia G20, Nokia X10, और Nokia X20 को गुरुवार को लॉन्च किया गया है। HMD ग्लोबल ने Nokia C-series को एंट्री-लेवल बाज़ार के लिए तैयार किया है जबकि G-सीरीज़ मिड-रेंज सेगमेंट के लिए है और Nokia X-सीरीज़ को टॉप सेगमेंट के लिए लाया गया है। Nokia C10 और Nokia C20 एंडरोइड 11 गो एडिशन पर काम करते हैं। हालांकि Nokia G10 और Nokia G20 व Nokia X10 और Nokia X20 एंडरोइड 11 का अनुभव देने वाले हैं। खास बात यह है कि Nokia X10 और Nokia X20 को 5G सपोर्ट दिया गया है।

Nokia C10

Nokia C10 एंडरोइड 11 के गो एडिशन पर काम करता है। फोन में 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जो 720×1,600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है और इसे 2D पांडा ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। यह डिस्प्ले 400निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन को क्वाड-कोर Unisoc SC7331e SoC द्वारा संचालित किया गया है और यह 1GB रैम से लैस है। फोन में 5MP का रियर कमेरा दिया गया है जिसके साथ एक LED फ्लैश भी है। इसके अलावा, फ्रंट पर भी 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो LED फ्लैश से लैस है। फोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कीमत की बात करें तो Nokia C10 दो वेरिएंट 1GB रैम+16GB स्टोरेज और 1GB रैम+32GB स्टोरेज में आया है और इसकी कीमत EUR 79 (लगभग Rs 7,000) से शुरू होती है।

Nokia C20

Nokia C20 भी एंडरोइड 11 गो एडिशन पर काम करता है। फोन में 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है जो 720×1,600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है और इसे 2D पांडा ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। यह डिस्प्ले 400निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन ओक्टा-कोर Unisoc SC9863a SoC द्वारा संचालित है और इसे 2GB रैम के साथ पेयर किया गया है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरा LED फ्लैश के साथ आए हैं। Nokia C20 में HDR सपोर्ट और आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस AI-बैक ब्युटिफिकेशन सपोर्ट भी मिल रहा है। Nokia C20 की शुरुआती कीमत EUR 89 (लगभग Rs 7,900) है जो 1GB रैम और 16GB स्टोरेज के लिए है। इसके अलावा, फोन का दूसरा वेरिएंट 2GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस है।

Nokia G10

Nokia G10 एंडरोइड 11 पर काम करता है और फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह डिवाइस ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G25 SoC द्वारा संचालिटी है और इसे 4GB रैम के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन नाइट मोड और पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट करता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। नोकिया के इस फोन की कीमत EUR 139 (लगभग Rs 12,300) से शुरू होती है।

Nokia G20

Nokia G20 एंडरोइड 11 पर काम करता है। यह फोन 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले से लैस है। फोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 SoC द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम के साथ पेयर किया गया है। फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेन्सर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर मौजूद है। फोन के फ्रंट पर एक 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। Nokia G20 की शुरुआती कीमत EUR 159 (लगभग Rs 14,000) है।

NOKIA X10 और NOKIA X20

Nokia X10 और Nokia X20 को 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आए हैं और इनमें 6.67 इंच की फुल HD+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है। स्मार्टफोंस की स्क्रीन को फ्लिकर फ्री डिमिंग तकनीक पर बनाया गया है और ये 450निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। Nokia X10 और Nokia X20 एंडरोइड 11 OS के साथ आए हैं और ये ओक्टा-कोर प्रॉसेसर के साथ ड्यूल मोड 5G सपोर्ट करने वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट द्वारा संचालित हैं। Nokia X10 और Nokia X20 में 4,470एमएएच की बैटरी दी गई है जो ओटीजी सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी की बात करें तो इन फोंस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Nokia X20 को 64MP के प्राइमरी सेन्सर का साथ मिला है तो X10 में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा, दोनों फोंस में 5MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP डेप्थ सेन्सर और 2MP मैक्रो लेंस मौजूद हैं। सेल्फी के लिए Nokia X10 में 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है और Nokia X20 में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Nokia X10 को तीन वेरिएंट में उतारा गया है। एक वेरिएंट में 4GB रैम + 128GB स्टोरेज, दूसरे में 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और तीसरे में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है। ग्लोबल मार्केट में इस फोन की शुरुआती कीमत €309 यानि लगभग 27,000 रुपये है।

Nokia X20 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें एक वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है जबकि दूसरा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है। इंटरनेशनल बाज़ार में फोन 349 यूरो की कीमत में आया है जो लगभग 30,000 रुपये है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo