Nokia 9, Nokia 8 Pro स्नैपड्रैगन 845 के साथ अगस्त-सितम्बर के बीच हो सकते हैं लॉन्च

HIGHLIGHTS

HMD ग्लोबल Nokia 8 Pro को अगस्त में लॉन्च कर सकता है. इसके बाद सितम्बर में Nokia 9 पेश हो सकता है.

Nokia 9, Nokia 8 Pro स्नैपड्रैगन 845 के साथ अगस्त-सितम्बर के बीच हो सकते हैं लॉन्च

HMD ग्लोबल ने अभी हाल में आयोजित MWC 2018 में अपने 5 फोंस पेश किये हैं. इसमें एक फीचर फ़ोन और 4 स्मार्टफोंस शामिल हैं. अब एक ताज़ा रिपोर्ट में बताया गया है कि, कंपनी इस साल  Nokia 9 और Nokia 8 Pro को पेश कर सकती है, जो स्नैपड्रैगन 845 के साथ आयेगे.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

15000 रूपये की कीमत के अंदर में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

Nokia Power User की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि, Nokia 8 Pro और Nokia 9 स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आयेंगे और यह अगस्त और सितम्बर के बीच में पेश हो सकते हैं. उम्मीद है कि,  Nokia 8 Pro अगस्त में पेश हो सकता है, वहीँ Nokia 9 सितम्बर में पेश हो सकता है.

डिजिट हिंदी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

Nokia 9 की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत Samsung Galaxy S9+ के जितनी हो सकती है. इस फ़ोन में 5.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद हो सकती है, जो 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आ सकती है. इस फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद हो सकता है.

पहले सामने आई जानकारी के अनुसार, Nokia 8 Pro में रियर हिस्से में 5 कैमरे मौजूद हो सकते हैं. यह कैमरे गोले के आकार में प्लेस किये गए हैं. जैसे कि, Lumia 1020 में देखा गया था. 

15000 रूपये की कीमत के अंदर में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo