Samsung Galaxy S25 Plus पर सुनहरा ऑफर, यहां मिल रही 30 हजार से ऊपर की सीधी छूट, लपक लो!
Samsung Galaxy S25 Plus को Galaxy S25 और Galaxy S25 Ultra के बीच एक परफेक्ट मिड-पॉइंट के तौर पर पेश किया गया है। दमदार फ्लैगशिप प्रोसेसर, प्रीमियम डिजाइन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ यह स्मार्टफोन यूज़र्स को एक फुल फ्लैगशिप एक्सपीरियंस देता है। खास बात यह है कि अब यह फोन Amazon India पर भारी छूट के साथ उपलब्ध है, जिसे नज़रअंदाज़ करना मुश्किल है।
SurveySamsung Galaxy S25 Plus पर सुनहरा ऑफर
Amazon पर Samsung Galaxy S25 Plus के 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत फिलहाल 74,994 रुपये रखी गई है, जबकि इसका लॉन्च प्राइस 99,999 रुपये था। इसके अलावा, Amazon की ओर से 5,000 रुपये का डायरेक्ट कूपन भी दिया जा रहा है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत घटकर 69,994 रुपये हो जाती है। इस प्राइस रेंज में यह डील Samsung Galaxy S25 Plus के लिए अब तक की सबसे बेहतरीन ऑफर मानी जा सकती है, खासकर उन यूज़र्स के लिए जो लंबे समय से इसे खरीदने का प्लान बना रहे थे।
इसके अलावा, कुछ चुनिंदा क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स के जरिए खरीदारी करने पर आपको 1500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। वहीं अगर आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो Amazon Pay Balance के तौर पर 2,249 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। ग्राहक चाहें तो इस फोन को 2,637 रुपये से शुरू होने वाली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, यहां आपको एक्सचेंज ऑफर के जरिए भी 42,100 रुपये तक की बचत अलग से करने का मौका मिल रहा है।
Samsung Galaxy S25 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Samsung Galaxy S25 Plus में 6.7-इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ Adreno 830 GPU मौजूद है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर काम करता है और Samsung की ओर से इसमें 7 मेजर Android अपडेट्स का वादा किया गया है।
कैमरा सेक्शन में Galaxy S25 Plus एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो Samsung Galaxy S25 Plus में 4900mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कुल मिलाकर, मौजूदा डिस्काउंट के साथ यह स्मार्टफोन प्रीमियम सेगमेंट में एक बेहद मजबूत डील साबित हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi: किस कंपनी के पास है सबसे सस्ता एनुअल प्लान? जानिए किसे लेने में है समझदारी
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile