Nokia 9 आ रहा है 4GB रैम और एंड्राइड 7.1.1 के साथ

Nokia 9 आ रहा है 4GB रैम और एंड्राइड 7.1.1 के साथ
HIGHLIGHTS

Nokia 9 में QHD (1440 x 2560 पिक्सल) डिस्प्ले और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद होगा.

HMD Global, Nokia ब्रांड का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 8, 16 अगस्त को लंदन में लॉन्च होने वाला है. Nokia अपने Nokia 9 स्मार्टफोन पर भी काम कर रहा है जो क्वार्टर 3 तक रिलीज़ हो सकता है. मॉडल नंबर TA-1052 स्मार्टफोन AnTuTu की वेबसाइट पर देखा गया है. इससे पहले मॉडल नंबर TA-1004 स्मार्टफोन GeekBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया था.

AnTuTu की लिस्ट के अनुसार, Nokia 9 में QHD (1440 x 2560 पिक्सल) डिस्प्ले और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और अद्रेनो 540 GPU मौजूद होगा. इसके अलावा लिस्ट के अनुसार इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. अभी इस लिस्ट में बैटरी साइज़ के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद रहेगा. 

भारतीय बाज़ार में Nokia 9 की कीमत का भी पता चला है, उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत Rs 44,999 तक रह सकती है और यूरोप में इसकी कीमत EUR 749 और US बाज़ार में इस स्मार्टफोन की कीमत $699 रह सकती है, इसका मतलब भारत में Nokia का पहला फ्लैगशिप फोन सबसे सस्ता रहेगा. कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन क्वार्टर 3 तक लॉन्च हो जाएगा. लेकिन अभी इसे सिर्फ अफवाह ही समझा जा रहा है.

पिछली कुछ रिपोर्ट्स में कुछ स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा हुआ था. Nokia 9, Nokia का पहला एसा डिवाइस होगा जो 'Nokia OZO Audio' फीचर के साथ आएगा और इसमें 5.5 इंच की QHD OLED डिस्प्ले मौजूद होगी. यह स्नैपड्रैगन 835 और अद्रेनो 540 GPU द्वारा संचालित है. यह 6GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और इसमें क्वॉलकॉम क्विक-चार्ज 4 सपोर्ट के साथ 3800mAH बैटरी के साथ उपलब्ध है. 

सोर्स

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo