HIGHLIGHTS
Nokia 8 को इस्तेमाल कर रहे, या खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दें कि Nokia 8 को एंड्राइड पाई की सपोर्ट के साथ एक नया कैमरा एक्सपीरियंस भी अब मिलने वाला है।
Nokia 8 को इस्तेमाल कर रहे, या खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दें कि Nokia 8 को एंड्राइड पाई की सपोर्ट के साथ एक नया कैमरा एक्सपीरियंस भी अब मिलने वाला है। यह जानकारी उसके बाद सामने आई है, जब अभी हाल ही में कंपनी द्वारा जारी किये गए एक अपडेट के बाद कंपनी को इसमें कुछ इशू मिले थे।
Surveyहालाँकि अब कंपनी के CPU Juho Sarvikas ने अपने ट्विटर के माध्यम से यह सूचना दी है कि जल्द ही Nokia 8 के यूजर्स को नए अपडेट मिलने वाले हैं। इसका मतलब है कि Nokia 8 को जल्द ही एंड्राइड Pie का सपोर्ट मिलने वाला है, इसके अलावा इन यूजर्स को एक नया कैमरा एक्सपीरियंस भी मिलेगा।
Hey let's not get carried away here. We already issued a camera update and you will shortly get another one with Pie with new experiences. Also ARcore support is there, 8., Etc… Facial unlock we haven't rolled out yet to our products as we are still evaluating solutions.
— Juho Sarvikas (@sarvikas) August 31, 2018
इसके अलावा अगर हम फेस अनलॉक फीचर की बात करें तो आपको इसके लिए भी बता देते हैं ककी कंपनी इसपर काम कर रही है, और जल्द ही यूजर्स को यह मिलने वाला है। Sarvikas ने भी इसके बारे में कहा है कि इसपर अभी काम चल रहा है। अभी सामने आया था कि Nokia 9 में कंपनी फेस अनलॉक फीचर शामिल करने वाली है।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile