Nokia 5 को मिलने लगा एंड्राइड 8.0 ओरियो का अपडेट

Nokia 5 को मिलने लगा एंड्राइड 8.0 ओरियो का अपडेट
HIGHLIGHTS

इस नए ओरियो अपडेट से इस फ़ोन को पिक्चर-इन-पिक्चर मॉड, नोटिफिकेशन डॉट्स, ऑटोफिल पासवर्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं.

HMD ग्लोबल ने Nokia 5 के लिए एंड्राइड 8.0 ओरियो का अपडेट जारी कर दिया है. कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर, Juho Sarvikas ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है और दावा किया है कि ओरियो अपडेट के बाद अब यह फ़ोन अब और भी स्मूथ हो जायेंगे. 

अमेज़न पर उपलब्ध बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोंस

उन्होंने इसके साथ ही जानकारी दी है कि इस अपडेट को चरणबद्ध ढंग से जारी किया जायेगा और यूजर सॉफ्टवेयर अपडेट सेटिंग्स में जाकर जान सकते हैं कि उनकी डिवाइस को यह अपडेट मिला है या नहीं.

इस नए ओरियो अपडेट से इस फ़ोन को पिक्चर-इन-पिक्चर मॉड, नोटिफिकेशन डॉट्स, ऑटोफिल पासवर्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Nokia 5 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें एल्युमीनियम यूनिबॉडी दी गई है. यह 5.2-इंच की पोलराइज़्ड HD डिस्प्ले से लैस है, जो गोरिल्ला ग्लास के साथ आती है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

इसके साथ ही इसमें 3GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

इसमें 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 3000mAh की बैटरी भी दी गई है. इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 64-बिट प्रोसेसर दिया गया है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo