इस ऑफर्स के साथ यूजर्स नेक्सस 6P स्मार्टफ़ोन को Rs. 12,999 की कीमत में खरीद सकते हैं. यूजर्स Rs. 25,000 का एक्सचेंज ऑफर आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस, मोटोरोला नेक्सस 6 और एलजी नेक्सस 5 पर पा 20 हजार तक का डिसकाउंट पा सकते हैं.
गूगल ने हाल ही में अपने दो नए नेक्सस स्मार्टफोंस नेक्सस 6P और नेक्सस 5X को बाज़ार में पेश किया था. अब खबर ये है कि ऑनलाइन शोपिंग साइट फ्लिपकार्ट नेक्सस 6P स्मार्टफ़ोन को भारी एक्सचेंज ऑफर में दे रही है. दरअसल फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफ़ोन पर Rs. 25,000 तक का डिस्काउंट दे रही है. अगर आप एक्सेस बैंक कार्ड यूजर हैं तो आपको 10 फीसदी (लगभग Rs. 2,000) का और ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
इस ऑफर्स के साथ यूजर्स नेक्सस 6P स्मार्टफ़ोन को Rs. 12,999 की कीमत में खरीद सकते हैं. यूजर्स Rs. 25,000 का एक्सचेंज ऑफर आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस, मोटोरोला नेक्सस 6 और एलजी नेक्सस 5 पर पा 20 हजार तक का डिसकाउंट पा सकते हैं. इस एक्सचेंज ऑफर के बदले आप नेक्सस 6P का 32GB वैरिएंट ही खरीद सकेंगे.
हुवावे नेक्सस 6P के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्युशन 1440×2560 पिक्सल है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 2GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर है और 3GB रैम से लैस है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में f/2.0 एपरचर वाला 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसका रेजोल्युशन 4K है और इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह पहला फुल-मेटल स्मार्टफ़ोन है जो एल्यूमीनियम से बना है
इसके अलावा हुवावे नेक्सस 6P स्मार्टफ़ोन में 3450mAh की बैटरी दी गई है. इसमें क्विक चार्ज फ़ीचर के लिए सपोर्ट उपलब्ध है. इस फ़ीचर के जरिए केवल 10 मिनट के चार्ज में बैटरी 7 घंटे तक चलेगी. हैंडसेट फॉर्स्ट व्हाइट, एल्यूमीनियम और ग्रेफाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
गौरतलब हो कि गूगल ने अपने दो नए स्मार्टफोंस एलजी नेक्सस 5X और हुवावे नेक्सस 6P को भारत में अक्टूबर में लॉन्च किया था. गूगल ने अमेरिका के सेन फ्रांसिसको शहर में 29 सितंबर को दो नेक्सस स्मार्टफोन लॉन्च किए थे. भारत में नेक्सस 5X के 16GB वेरिएंट की कीमत Rs. 31,990 और 32 GB वेरिएंट की Rs. 35,990 रखी गई है. नेक्सस 6P का 32GB वेरिएंट Rs. 39,999 में मिलेगा और 64GB वेरिएंट Rs. 42,999 में उपलब्ध करवाया गया था.