नये नोकिया डिवाइसेस मॉडल नंबर TA-1043 और TA-1046 को रूस में मिला सर्टिफिकेशन

HIGHLIGHTS

मॉडल नंबर TA-1043 और TA-1046 के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

नये नोकिया डिवाइसेस मॉडल नंबर TA-1043 और TA-1046 को रूस में मिला सर्टिफिकेशन

कुछ नए नोकिया डिवाइसेस के लॉन्च होने की संभावना बताई जा रही है. मॉडल नंबर TA-1043 और TA-1046 के साथ नये नोकिया डिवाइसों को रूस में प्रमाणित (सर्टिफाइड) किया गया है. अमेज़न पर स्मार्टफोंस और दूसरे डिवाइसेस पर है डिस्काउंट

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हालांकि, ये अफसोस की बात है कि इन दोनों डिवाइसेस, यानि कि मॉडल नंबर TA-1043 और मॉडल नंबर TA-1046 के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

उम्मीद की जा रही है कि इन डिवाइसों के बारे में जल्द ही जानकारी उपलब्ध होगी, क्योंकि इस साल अब जल्द ही MWC 2018 का आयोजन होने वाला है, अनुमान लगाया जा रहा है कि MWC इवेंट में इन दोनों डिवाइसों के बारे में खुलासा किया जाएगा.

पिछले हफ्ते, TA-1056 ने यूएस में क्लीयर किया और TA-1005 को Nokia 8 Sirocco में ट्रेडमार्क किया गया था. हाल ही में, यह सामने आया है कि Nokia 7 plus कंपनी का पहला फोन होगा, जिसमें 18:9 स्क्रीन रेशियो मौजूद होगा.

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo