Samsung Edge और iPhone Air को टक्कर देने के लिए Motorola तैयार, उतारा अपना सबसे पतला फोन, खासियत कर देगी हैरान
पतले स्मार्टफोन्स की दौड़ अब और भी दिलचस्प हो गई है. Apple के iPhone Air और Samsung के Edge मॉडल को टक्कर देने के लिए अब Motorola भी इस रेस में शामिल हो गया है. लेनोवो के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने अपना अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन, ‘Moto X70 Air’ चीन में पेश कर दिया है.
Surveyयह फोन 6mm से भी कम मोटा है, जो इसे बाजार के सबसे स्लिम फोन्स में से एक बनाता है. लेकिन सिर्फ पतला ही नहीं, इसमें Snapdragon 7 Gen 4 जैसा पावरफुल प्रोसेसर, 50MP का सेल्फी कैमरा और वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स भी हैं. आइए जानते हैं मोटोरोला के इस नए ‘स्टाइलिश बीस्ट’ के बारे में सबकुछ.
कितना पतला और स्टाइलिश है यह फोन?
Moto X70 Air की मोटाई सिर्फ 5.99mm है और इसका वजन मात्र 159 ग्राम है, जो इसे हाथ में पकड़ने पर बेहद हल्का और प्रीमियम महसूस कराता है. मोटोरोला ने इसे तीन खूबसूरत पैंटोन-वैलिडेटेड रंगों में पेश किया है. इसमें गैजेट ग्रे, लिली पैड और ब्रॉन्ज ग्रीन कलर ऑप्शन शामिल हैं. पतले डिजाइन के बावजूद, कंपनी ने ड्यूरेबिलिटी से कोई समझौता नहीं किया है. इस फोन को IP68 + IP69 की डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है, जो इसे सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं, बल्कि मजबूत भी बनाती है.
इसमें 6.7-इंच की 1.5K pOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. लेकिन इसकी सबसे चौंकाने वाली बात है इसकी 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, जो इसे तेज धूप में भी आसानी से इस्तेमाल करने लायक बनाती है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो, Moto X70 Air में नया Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट है. इसे 12GB तक की LPDDR5X RAM और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इतने पतले फोन में हीटिंग की समस्या न हो, इसके लिए मोटोरोला ने इसमें 3D वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी दिया है. यह फोन Android 16 पर चलेगा.
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका मेन कैमरा 50-मेगापिक्सल का सैमसंग सेंसर है और साथ में 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी है. लेकिन असली गेम-चेंजर है इसका 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, जो सेल्फी और वीडियो कॉल्स के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बना देगा. बैटरी की बात करें तो, इतने पतले डिजाइन के बावजूद इसमें 4,800mAh की बैटरी है, जो 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कब और कहां होगा लॉन्च?
Moto X70 Air को चीन में 31 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद, इसे 5 नवंबर को यूरोपीय बाजार में Motorola Edge 70 के नाम से लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि यह जल्द ही भारत में भी दस्तक देगा.
यह भी पढ़ें: ChatGPT तो चलाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं GPT का मतलब? ज्यादातर लोग है अनजान, छिपा है गहरा राज
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile