केवल 13,499 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ 50MP कैमरा और 6GB रैम वाला Moto G52 स्मार्टफोन

केवल 13,499 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ 50MP कैमरा और 6GB रैम वाला Moto G52 स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

Moto G52 फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा

मोटोरोला ने भारत में Moto G52 को स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, Android 12 OS, 90Hz AMOLED डिस्प्ले, 50MP मेन कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया है

मोटोरोला मोबाइल फोन भारत में ग्रे और सफेद रंग में आता है

अपनी शुरुआत के कुछ दिनों बाद, मोटोरोला दूसरे देशों में भी अपने नए स्मार्टफोन यानि जी-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन को लेकर आया है। Moto G52 भारत में सब-15K की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह एंड्रॉइड 12 के साथ बूट हो रहा है। और इस पेशकश के साथ हार्डवेयर मिश्रण है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट और 5000mAh बैटरी दी गई है, इतना ही फोन के सामने की तरफ 90 हर्ट्ज ओएलईडी स्क्रीन और 50MP + 8MP + 2 MP रियर कैमरा सेटअप शामिल है।

यह भी पढ़ें: Amazon पर शुरू हुआ समर एप्लायन्स फेस्ट: नया AC खरीदना हुआ और भी आसान, सेल खत्म होने से पहले देखें डील्स

मोटो जी52 स्पेक्स और फीचर्स

Motorola Moto G52

Moto G52 में 6.6-इंच का FHD+ डिस्प्ले दी गया है जो प्रकृति में पोलेड है और एक सेकंड में 90 बार रिफ्रेश होता है0। सेंट्रल पंच होल में 16MP का सेल्फी स्नैपर है। पीछे की तरफ फोन के अन्य कैमरे हैं जो 50MP लीडर, 8MP सुपर वाइड-एंगल शूटर और क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2MP मैक्रो सेंसर हैं।

यह भी पढ़ें: 6,000mAh और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Redmi 10 Power, जानें कीमत, स्पेक्स

फोन 4+64GB मेमोरी सपोर्ट के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर पर चल रहा है। इसके अलावा आपको फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिल रही है, जो 33W एडॉप्टर का उपयोग करके इसे पावर देती है। अन्य विशेषताएं डीसी डिमिंग, ब्लूटूथ 5.0, 2×2 एमआईएमओ वाईफाई एसी, स्टीरियो स्पीकर, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक हाइब्रिड माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाइप-सी 2.0 पोर्ट हैं।

यह भी पढ़ें: Galaxy M53 5G को भारत में किया गया लॉन्च, मीडियाटेक डिमेन्सिटी 900 SoC से है लैस

Moto G52 कीमत और उपलब्धता

Motorola Moto G52

Moto G52 भारत में 3 मई से फ्लिपकार्ट और अन्य प्रमुख रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से 14,499 रुपये में उपलब्ध होगा। हालांकि लॉन्च ऑफर के तौर पर फोन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड या ईएमआई लेनदेन का उपयोग करके ₹1000 की छूट के बाद ₹13,499 में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: देखनी है सस्पेंस या कॉमेडी वाली वेब सीरीज़, तो ये विकल्प हैं बेस्ट

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo