90Hz डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Motorola Moto E40, realme, Samsung से लेकर इन ब्रांड को मिलेगी टक्कर

90Hz डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Motorola Moto E40, realme, Samsung से लेकर इन ब्रांड को मिलेगी टक्कर
HIGHLIGHTS

Motorola Moto E40 भारत में हुआ लॉन्च

realme C21Y, Samsung Galaxy M12, और Infinix Hot 11 को टक्कर देगा मोटोरोला का नया फोन

17 अक्टूबर से Flipkart पर सेल किया जाएगा Moto E40

Motorola Moto E40 (मोटोरोला मोटो ई40) को भारत में आज लॉन्च कर दिया गया है। लेनोवो अधिकृत ब्रांड मोटोरोला ने इस फोन को 90Hz डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा के सैट पेश किया है। Moto E40 IP52 सर्टिफाइड वॉटर रिपेलेंट डिज़ाइन के साथ आया है। ये दो रंगों में आया है और 64GB स्टोरेज ऑफर करता है। मोटो ई40 की टक्कर में बाज़ार में realme C21Y, Samsung Galaxy M12, और Infinix Hot 11 जैसे फोंस पहले से मौजूद हैं। यह भी पढ़ें: मिनटों में जाने कितने Mobile Number रेजिस्टर्ड हैं आपके Aadhaar Card के साथ

मोटोरोला मोटो ई40 की कीमत व उपलब्धता (Motorola Moto E40 Price and availability)

Motorola Moto E40 (मोटोरोला मोटो ई40) को भारत में 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ Rs 9,499 में सेल किया जाएगा। फोन कार्बन ग्रे और पिंक क्ले रंगों में आया है और इसे 17 अक्टूबर रात 12 बजे से Flipkart पर सेल किया जाएगा। यह भी पढ़ें: Samsung ने पेश किया सैमसंग ‘बीस्पोक’ 4-डोर फ्लेक्स फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर

moto e40

मोटोरोला मोटों ई40 स्पेक्स (Motorola Moto E40 Specs)

Motorola Moto E40 Android 11 पर काम करता है और डिवाइस में 6.5 इंच की मैक्स विजन HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस Unisoc T700 SoC द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। रियर कैमरा को पोर्ट्रेट मोड, पनोरमा, फेस ब्युटि, HDR नाइट विजन, मैक्रो विजन और प्रो मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी व विडियो कॉल के लिए Moto E40 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आया है। यह भी पढ़ें:   अमेज़न की सेल खत्म होने से पहले खरीदें ये Smart TV, मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट

Motorola Moto E40 को 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g, ब्लुटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो और USB टाइप-C पोर्ट दिए गए हैं। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो स्टैंडर्ड 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें: LPG बुकिंग पर पा सकते हैं 10 हज़ार तक का मुनाफा, बस कुछ ही दिन में खत्म हो रहा है ऑफर, जानें कैसे

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo