6720mAh बैटरी वाला Motorola G86 Power मिल रहा बेहद सस्ता, 4 पॉइंट्स में जानें क्यों खरीदना चाहिए

6720mAh बैटरी वाला Motorola G86 Power मिल रहा बेहद सस्ता, 4 पॉइंट्स में जानें क्यों खरीदना चाहिए

Motorola G86 Power स्मार्टफोन की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की गई है. कंपनी का यह पावरफुल फोन, जिसे इस साल लॉन्च किया गया था, अब हजारों रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है. इस हैंडसेट में 6720mAh की बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा और कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. मोटोरोला ने इस फोन को 1.5K pOLED फ्लैट डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया था. यह पिछले साल पेश किए गए Motorola G85 Power का अपग्रेडेड वर्ज़न है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कीमत में 4000 रुपये तक की गिरावट

मोटोरोला G86 पावर की कीमत अब अमेज़न पर 16,850 रुपये (8GB/128GB, पैंटोन गोल्डन साइप्रस) से शुरू होती है, जबकि लॉन्च के समय इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये रखी गई थी. यानी ग्राहकों को इस पर 3000 रुपये से से ज्यादा का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा 1500 रुपये तक के बैंक ऑफर्स और 16000 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी लिया जा सकता है. यह फोन 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट में उपलब्ध है. यह पहली बार है जब कंपनी ने इस मॉडल की कीमत में इतनी बड़ी कटौती की है.

Motorola G86 Power खरीदने के 4 कारण

डिस्प्ले: फोन में 6.7 इंच की 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड क्वालिटी दी गई है. स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिला है, जिससे यह ज्यादा टिकाऊ बनता है.

परफॉर्मेंस: इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया गया है, जो 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन Android 15 आधारित Hello UI पर चलता है, जो स्मूद और क्लीन एक्सपीरियंस देता है.

बैटरी: इसमें 6720mAh की बड़ी बैटरी लगी है, जो 33W USB Type-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है और डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है. बैक पैनल में प्रीमियम वीगन लेदर फिनिश दी गई है, साथ ही इसमें स्वाइप-टू-शेयर जैसे कई AI फीचर्स भी मौजूद हैं.

कैमरा: कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी और 8MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल है. फ्रंट में 32MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मौजूद है.

कुल मिलाकर, Motorola G86 Power 5G अब पहले से काफी किफायती हो गया है और अपने दमदार फीचर्स, स्टाइलिश डिजाइन और लंबी बैटरी लाइफ के चलते मिड-रेंज सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प साबित होता है.

यह भी पढ़ें: पसंद आई थी ‘Marco’? खून-खराबे में उससे भी दो कदम आगे है ये फिल्म, एक्शन-थ्रिलर भरपूर, IMDb रेटिंग इतनी

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo