पसंद आई थी ‘Marco’? खून-खराबे में उससे भी दो कदम आगे है ये फिल्म, एक्शन-थ्रिलर भरपूर, IMDb रेटिंग इतनी
एक्शन-थ्रिलर फिल्मों की दुनिया हमेशा से दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर रही है. इस जॉनर की फिल्मों में तगड़ा एक्शन, हैरतअंगेज़ स्टंट्स और रोमांचक सस्पेंस का ऐसा तड़का होता है जो दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखता है. इस तरह की कहानियों में हीरो को अक्सर जानलेवा परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है और उसे ताकतवर विलेन से भिड़ना होता है. इन फिल्मों की खास बात यही है कि इनका हर सीन जोश और उत्साह से भरपूर होता है.
Surveyओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी ऐसी कई शानदार फिल्में मौजूद हैं, जिनमें जबरदस्त एक्शन और थ्रिल का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है. इन्हीं में से एक फिल्म है, जो शुरुआत से अंत तक एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स से भरी हुई है और जिसे देखकर दर्शक दंग रह जाते हैं.
जबरदस्त एक्शन का तूफान
हीरो और विलेन की दमदार जोड़ी के बिना कोई भी एक्शन फिल्म अधूरी लगती है. नेटफ्लिक्स पर कई ऐसी बेहतरीन फिल्में और सीरीज़ हैं जिनका कॉन्सेप्ट नया और कहानी थ्रिल से भरपूर होती है. इन्हीं में से एक है तेलुगु फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’, जिसे खास तौर पर 18 साल से ऊपर के दर्शकों के लिए बनाया गया है. इस फिल्म में हिंसा और खून-खराबे के कई सीन हैं, जिसकी वजह से यह बच्चों के लिए सही नहीं मानी जाती.
ओटीटी पर आते ही छा गई थी फिल्म
‘हिट’ फ्रैंचाइज़ी की यह तीसरी फिल्म इतनी दमदार साबित हुई कि दर्शक इसके रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 1 मई 2025 को रिलीज हुई ‘हिट: द थर्ड केस’ ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया. इससे पहले पहला भाग 2020 और दूसरा 2022 में आया था, जो दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे थे. तीसरे पार्ट में भी एक्शन सीन्स और सस्पेंस का वही जबरदस्त लेवल देखने को मिला. ‘मार्को’ की तरह इस फिल्म ने भी एक्शन के मामले में दर्शकों को दीवाना बना दिया. अब फैंस बेसब्री से ‘हिट पार्ट 4’ का इंतजार कर रहे हैं.
कहानी और IMDb रेटिंग
तेलुगु फिल्म ‘हिट 3’ की कहानी विशाखापत्तनम के एक टॉप HIT अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे जांच के लिए जम्मू-कश्मीर भेजा जाता है. वह वहां लगातार हो रहीं क्रूर हत्याओं की पड़ताल करता है और एक खतरनाक हत्यारों के गैंग का पीछा करता है. इस मिशन के दौरान उसकी बहादुरी और कौशल की कड़ी परीक्षा होती है. फिल्म में प्रतीक बब्बर ने मेन विलेन का किरदार निभाया है, जो अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों पर गहरा असर छोड़ता है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म को IMDb पर 6.9 रेटिंग मिली है. अगर आप भी थ्रिल और एक्शन के शौकीन हैं, तो इसे नेटफ्लिक्स पर जरूर देखें.
यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4 में मचने वाला है दोगुना भौकाल, जानिए रिलीज़ टाइमलाइन से लेकर स्ट्रीमिंग की सम्पूर्ण डिटेल्स
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile